27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजा पीटर ने नक्सली प्रयाग व अनल दा से किया था संपर्क

रांची : जदयू विधायक रमेश सिंह मुंडा की हत्या करवाने के लिए पूर्व मंत्री राजा पीटर ने माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य व एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी उर्फ विवेक उर्फ फुच्चू उर्फ करण और अनल दा उर्फ तूफान उर्फ पतिराम मांझी से संपर्क किया था. एनआइए की पूछताछ में जेल में बंद हार्डकोर […]

रांची : जदयू विधायक रमेश सिंह मुंडा की हत्या करवाने के लिए पूर्व मंत्री राजा पीटर ने माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य व एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी उर्फ विवेक उर्फ फुच्चू उर्फ करण और अनल दा उर्फ तूफान उर्फ पतिराम मांझी से संपर्क किया था. एनआइए की पूछताछ में जेल में बंद हार्डकोर नक्सली कुंदन पाहन और राम मोहन मुंडा ने इसका खुलासा किया है.

अनल दा पर फिलहाल 25 लाख रुपये का इनाम है. जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, जेल में बंद दोनों नक्सलियों ने बताया है कि राजा पीटर ने इन्हीं के जरिये पोलित ब्यूरो कमेटी से रमेश सिंह मुंडा की हत्या करवाने का सौदा किया था. बताया जाता है कि रमेश सिंह मुंडा की हत्या में दोनों हार्डकोर माओवादी किंगपीन की भूमिका में थे. मामले की जांच कर रही नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) को कई और सूचनाएं मिली हैं.

फरार हैं दोनों नक्सली : माओवादी प्रयाग मांझी और अनल दा फिलहाल झारखंड पुलिस की लिस्ट में फरार हैं. हालांकि यह अंदेशा जताया जा रहा है कि दोनों ने सारंडा क्षेत्र में कहीं पर अपना ठिकाना बनाया है. प्रयाग मांझी धनबाद के टुंडी व अनल दा गिरिडीह के डुमरी का निवासी है.

शेषनाथ बन सकता है सरकारी गवाह

रमेश सिंह मुंडा की गतिविधियों की जानकारी लीक करनेवाला उनकी सुरक्षा में तैनात रहा एएसआइ शेषनाथ सिंह खरवार सरकारी गवाह बन सकता है. फिलहाल एनआइए उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. एनआइए ने शेषनाथ िसंह खरवार को 15 अक्तूबर तक के लिए रिमांड पर लिया है. वहीं राज्य सरकार ने उसे िनलंबित कर िदया है.

राजा पीटर से हुई पूछताछ

एनआइए के अधिकारियों ने मंगलवार को राजा पीटर से पूछताछ की. राजा पीटर को टाटीसिल्वे स्थित अनुसंधान केंद्र में रखा गया है. बताया जाता है कि अधिकारियों की ओर से बार-बार पूछे जाने पर भी राजा पीटर इसी बात पर अड़े हैं कि रमेश सिंह मुंडा की हत्या में उनकी कोई भूमिका नहीं है. उनका कहना है कि उन्होंने लंबे समय तक तमाड़ क्षेत्र में काम किया है. इस कारण जनता ने वोट देकर उन्हें चुनाव में विजयी बनाया था.

सीडी, डायरी और मोबाइल से राजा पीटर के कनेक्शन की पड़ताल

एनआइए ने राजा पीटर के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान सीडी, डायरी और मोबाइल सहित अन्य चीजें बरामद की थी. एनआइए के अधिकारियों ने इनकी जांच शुरू कर दी है. मोबाइल में मौजूद नंबर की सीडीआर भी एजेंसी को जल्द मिलने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें