राची : जेबीसीसीआइ-10 की ड्राफ्ट कमेटी की बैठक सोमवार को दिल्ली में हुई. बैठक में अनुकंपा और मेडिकल आधारित नौकरी देने के लिए स्कीम तैयार करने पर सहमति बनी. स्कीम तैयार करने के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है.
कमेटी में यूनियन की ओर से नाथू लाल पांडेय और डीडी रामानंद होंगे. प्रबंधन की ओर से एमसीएल के निदेशक कार्मिक एलएन मिश्र होंगे. कमेटी 31 दिसंबर तक स्कीम का ड्राफ्ट तैयार कर लेगी. 31 मार्च तक स्कीम को फाइनल कर दिया जायेगा. अगले वित्तीय वर्ष से नया स्कीम लागू होगा.
जब तक नया स्कीम नहीं बन जाता है, तब तक पुरानी व्यवस्था लागू रहेगी. ड्राफ्ट कमेटी की बैठक के बाद तैयार प्रारूप को जेबीसीसीआइ के सभी सदस्यों को उपलब्ध करा दिया गया है. मंगलवार को 11 बजे दिन से जेबीसीसीआइ की बैठक होगी. इसमें ड्राफ्ट के मुद्दे पर विचार किया जायेगा. यूनियन के सदस्यों ने उम्मीद जतायी है कि मंगलवार को वेतन समझौता फाइनल हो सकता है. लंबित अन्य मामलों पर भी प्रबंधन ने सैद्धांतिक रूप से सहमति जतायी है. छुट्टी के दिन के मामले में भी ड्राफ्ट कमेटी ने बात की. इसमें तय हुआ कि छुट्टी के दिन कर्मियों को काम पर बुलाने पर दोगुना वेतन दिया जायेगा.