30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र, रांची में आज और कल भारी बारिश के आसार

रांची: बंगाल की खाड़ी में गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसका असर झारखंड पर भी पर हो सकता है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 10 और 11 अक्तूबर को रांची अौर आसपास के इलाकों में बादल छाये रहेंगे अौर कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है. साथ ही 50 से […]

रांची: बंगाल की खाड़ी में गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसका असर झारखंड पर भी पर हो सकता है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 10 और 11 अक्तूबर को रांची अौर आसपास के इलाकों में बादल छाये रहेंगे अौर कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है. साथ ही 50 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. बादल गरजने और वज्रपात की भी आशंका जतायी जा रही है.

उधर, पश्चिम बंगाल में भारी बारिश और तेज हवाओं की वजह से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दिन में कई विमानों का रूट बदल दिया गया है. कोलकाता उतरने वाले कई विमानों को रांची में भी उतारा गया. फलस्वरूप रांची एयरपोर्ट पर कई नियमित विमान देर से उतरे आैर उड़ान भरी. मौसम विभाग के अनुसार मौसम में हुए इस बदलाव का असर 10 और 11 अक्तूबर को पश्चिम बंगाल के अलावा छत्तीसगढ़, ओड़िशा और बिहार में भी दिखेगा. कहीं-कहीं भारी वर्षा होगी. इधर, रांची में नौ अक्तूबर को कुछ इलाके में एक से तीन मिमी वर्षा हुई. अोड़िशा में समुद्री इलाके में लोगों को हाइ अलर्ट किया गया है. 13 अक्तूबर तक पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

पहले भी रांची में अक्तूबर में हुई है भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार रांची अौर आसपास में पिछले कई वर्ष में अक्तूबर में भी बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश वर्ष 1973 में 12 अक्तूबर को हुई थी. मौसम िवभाग के अनुसार उस दिन रांची और आसपास में 175.8 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गयी थी.

वर्ष तिथि वर्षा

वर्ष 2016 06 अक्तूबर 05.8 मिमी

वर्ष 2015 30 अक्तूबर 42.8 मिमी

वर्ष 2014 13 अक्तूबर 80.0 मिमी

वर्ष 2013 02 अक्तूबर 115.8 मिमी

वर्ष 2012 04 अक्तूबर 24.0 मिमी

वर्ष 2011 20 अक्तूबर 48.0 मिमी

वर्ष 2010 16 अक्तूबर 35.9 मिमी

वर्ष 2009 04 अक्तूबर 30.9 मिमी

वर्ष 2008 07 अक्तूबर 15.0 मिमी

वर्ष 2007 01 अक्तूबर 4.6 मिमी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें