12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली धरना में झारखंड से एक हजार मजदूर होंगे शामिल

रांची: एटक झारखंड राज्य कमेटी की बैठक राज्य कार्यालय लेक रोड स्थित शफीक भवन में रविवार को विंयाचल की अध्यक्षता में हुई. इसमें देश के 10 श्रमिक संगठनों के नौ, 10 एवं 11 नवंबर को दिल्ली में प्रस्तावित धरने पर विचार किया गया. तय किया गया कि संसद के समक्ष होने वाले विशाल धरने में […]

रांची: एटक झारखंड राज्य कमेटी की बैठक राज्य कार्यालय लेक रोड स्थित शफीक भवन में रविवार को विंयाचल की अध्यक्षता में हुई. इसमें देश के 10 श्रमिक संगठनों के नौ, 10 एवं 11 नवंबर को दिल्ली में प्रस्तावित धरने पर विचार किया गया. तय किया गया कि संसद के समक्ष होने वाले विशाल धरने में झारखंड एटक के एक हजार मजदूर शामिल होंगे.

धरना बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने, राशन प्रणाली को सार्वजनिक बनाने, श्रम कानून में संशोधन पर रोक लगाने, सभी को कम से कम 3000 रुपये पेंशन देने, न्यूनतम मजदूरी 18000 रुपये करने की मांग भी शामिल है. इसके अतिरिक्त सरकार से समान काम का समान वेतन देने, विनिवेश पर रोक लगाने, स्कीम कर्मियों को श्रमिक का दरजा देने, बोनस, पीएफ एवं इएसआइ पर लगी सीमा को हटाने की मांग भी सरकार से की जायेगी.

एटक राष्ट्रीय परिषद की बैठक रांची में
बैठक में नौ,10 एवं 11 दिसंबर को रांची में होने वाले एटक के राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए बनी कमिटियों के कार्यों की समीक्षा भी की गयी. संचालन अशोक यादव ने किया. इससे पूर्व स्व गया सिंह, स्व डी एल सचदेव, स्व अनिरूद, स्व अजीत मुखर्जी, स्व विनोद पासवान , स्व मोजी महतो एवं स्व चंद्रदीप सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक में रमेंद्र कुमार, पीके गांगुली, लखन लाल महतो, ओम प्रकाश सिंह, राम स्वरूप, शशि कुमार, विपूल दिव्या, बीएन सिंह, सचिदानंद मिश्रा, बिनोद मिश्र, रामजी शाह, गणेश सिंह, अंबुज प्रसाद, एके अहमद, रामाश्रय प्रसाद सिंह, बालेश्व महतो, जेपीएन सिन्हा, नरेश मंडल , महालाल मांझी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें