28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैप-1 आवासीय परिसर में पूर्ण शराबबंदी लागू

रांची: जैप-1 आवासीय परिसर में पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी गयी है. यह फैसला रविवार को टिकू हॉल परिसर में हुई झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन और गोरखा संगठन की संयुक्त बैठक में लिया गया है. बैठक के दौरान दोनों संगठनों के पदाधिकािरयों ने तय किया कि यहां की गौरवशाली इतिहास और छवि को बरकरार रखने […]

रांची: जैप-1 आवासीय परिसर में पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी गयी है. यह फैसला रविवार को टिकू हॉल परिसर में हुई झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन और गोरखा संगठन की संयुक्त बैठक में लिया गया है.

बैठक के दौरान दोनों संगठनों के पदाधिकािरयों ने तय किया कि यहां की गौरवशाली इतिहास और छवि को बरकरार रखने के लिए फिर से यहां के लोग जी-जान लगा देंगे. शराबबंदी के फैसले को बनाये रखने के लिए एक कमेटी कार्य करेगी, जिसमें महिला और पुरुष सदस्यों को रखा जायेगा. पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष गणेश बहादुर प्रधान ने कहा कि हमलोगों को हर हाल में यहां की गरिमा को फिर से बहाल करना है. मालूम हो कि नकली शराब कांड में यहां के कई जवानों सहित आमलोगों की मौत होने के बाद से जैप-1 आवासीय परिसर की काफी बदनामी हुई थी.
राज्य में पूर्ण शराबबंदी के लिए भूख हड़ताल 12 को
रांची. नारी शक्ति सेना की बैठक रविवार को इंद्रपुरी में हुई. इसमें यह फैसला लिया गया कि 12 अक्तूबर को राज्य में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर राजभवन के समक्ष भूख हड़ताल की जायेगी. भूख हड़ताल में आशीष रंजन, राजेश प्रसाद, लोलेन टोप्पो, सुभाष सिन्हा, पूजा दुबे, स्वाति बरियार, विकास कुमार, अरविंद बाबा, ब्रजेश पांडेय, किसमुनी उरांव, विनोद पांडेय बैठेंगे. बैठक में वक्ताअों ने कहा कि राज्य व यहां के लोगों के लिए शराब हानिकारक है. इससे लोगों का पूरा परिवार प्रभावित हो रहा है, फिर भी शराबबंदी नहीं हो रही है. बैठक में सचिव राजेश प्रसाद, सुभाष सिन्हा, पूजा देवी, मोना कुमारी, नीलम सहाय, धर्मशीला गिरि, इंदू सिन्हा, नीलिमा कुमारी आदि उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें