Advertisement
रांची : तीन प्रतिष्ठानों पर 15 हजार का जुर्माना
रांची : रांची नगर निगम ने कांके स्थित तीन प्रतिष्ठानों पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. जिन प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया गया है, उनमें प्रेमसंस मोटर, राजस्थली अपार्टमेंट और कांके पेट्रोल पंप के समीप स्थित एक नवनिर्मित भवन शामिल है. नगर निगम ने प्रेमसंस मोटर के संचालक को कहा है कि उन्होंने पथ […]
रांची : रांची नगर निगम ने कांके स्थित तीन प्रतिष्ठानों पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. जिन प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया गया है, उनमें प्रेमसंस मोटर, राजस्थली अपार्टमेंट और कांके पेट्रोल पंप के समीप स्थित एक नवनिर्मित भवन शामिल है.
नगर निगम ने प्रेमसंस मोटर के संचालक को कहा है कि उन्होंने पथ चौड़ीकरण के लिए चिह्नित जमीन पर दीवार खड़ी कर दी है. साथ ही वहां होर्डिंग लगाकर पार्किंग स्थल बना दिया है.
वे तीन दिन के अंदर दीवार तोड़ दें और पार्किंग को वहां से हटा लें. इसके अलावा कांके रोड स्थित राजस्थली अपार्टमेंट सोसाइटी को निर्देश दिया गया है कि वह पथ चौड़ीकरण के लिए चिह्नित जमीन पर बनायी गयी दुकानों को तीन दिन के अंदर तोड़ दें. वहीं, कांके पेट्राेल पंप स्थित अतीत कुमार ने पथ चौड़ीकरण के लिए चिह्नित भू-भाग पर सीढ़ियां बना दी हैं.
नगर निगम ने इस सीढ़ी को तोड़ने का निर्देश दिया है. नगर निगम ने कांके रोड स्थित श्रीराम गार्डेन सोसाइटी, डे मेडिकेयर को और जवाहर नगर सोसाइटी को 12 अक्तूबर तक उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement