रांची : मोरहाबादी के आर्मी ग्राउंड में बहाली की प्रक्रिया शुरू है. चार से 14 अक्टूबर तक झारखंड के 22 जिलों से प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. प्रभात खबर लाइव की टीम ने आज सुबह फेसबुक लाइव के जरिये आपको पूरी प्रक्रिया दिखायी. कैसे एक- एक चरण पार करके प्रतिभागी आगे बढ़ते हैं.
Advertisement
रांची के मोरहाबादी में आर्मी बहाली, देखें क्या है पूरी प्रक्रिया
रांची : मोरहाबादी के आर्मी ग्राउंड में बहाली की प्रक्रिया शुरू है. चार से 14 अक्टूबर तक झारखंड के 22 जिलों से प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. प्रभात खबर लाइव की टीम ने आज सुबह फेसबुक लाइव के जरिये आपको पूरी प्रक्रिया दिखायी. कैसे एक- एक चरण पार करके प्रतिभागी आगे बढ़ते हैं. क्या है पूरी प्रक्रिया […]
क्या है पूरी प्रक्रिया
सबसे पहले प्रतिभागियों के सारे दस्तावेजों की जांच होती है. इन्हें अलग- अलग टीम बनाकर बांट दिया जाता है. हर एक टीम को अलग- अलग वक्त पर मैदान में ले जाया जाता है जहां इन्हें दौड़ के लिए तैयार किया जाता है. आर्मी ग्राऊंड के अन्हें चार चक्कर लगाने होते हैं. जो सबसे तेज दौड़कर आगे निकलता है उन्हें एक्सिलेंट की श्रेणी में कुछ को गुड की श्रेणी में रखा जाता है.
जो प्रतिभागी दौड़ निकालने में सफल होते हैं उन्हें 10 बार बिंब का टेस्ट देना होता है. इसके बाद 9 फीट का जंप फिर आपके बैलेंस का पता लगाने के लिए जिक जैक पर चलना होता है. इसके बाद आपका लंबाई और वजन मापा जाता है. इस तरह पूरी प्रक्रिया के बाद आपका चयन होता है.
कितने पदों पर होगी नियुक्ति
इसमें 900 पदों पर नियुक्ति के लिए 72,000 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे़. चार अक्तूबर से बहाली शुरू हुई है और 14 अक्टूबर तक लोगों के पास अवसर है. झारखंड के अलग- अलग जिलों से लोग आ रहे हैं. 07 अक्तूबर सैनिक सामान्य व ट्रेडमैन धनबाद व बोकारो, 08अक्तूबर सैनिक सामान्य व ट्रेडमैन गढ़वा, लातेहार, साहेबगंज, सिमडेगा और पश्चिम सिंहभूम,09 अक्तूबर सैनिक सामान्य व ट्रेडमैन हजारीबाग, लोहरदगा व पूर्वी सिंहभूम, 10 अक्तूबर सैनिक सामान्य व ट्रेडमैन रांची, 11अक्तूबर सैनिक सामान्य व ट्रेडमैन पलामू व देवघर, 12 अक्तूबर सैनिक सामान्य व ट्रेडमैन चतरा,पाकुड़, सरायकेला,रामगढ़ और गोड्डा, 13अक्तूबर सैनिक लिपिक व स्टोरकीपर झारखंड के सभी 24 जिलों के लिए, 14 अक्तूबर सैनिक सामान्य व ट्रेडमैन, नर्सिंग सहायक दुमका,गुमला व नर्सिंग सहायक की बहाली 24 जिलों के लिए.
फिजिकल पास करने के बाद क्या
फिजिकल व मेडिकल में पास होनेवाले युवाओं को रिटेन के लिए एडमिट कार्ड दिया जायेगा़. ताकि आगे की परीक्षा में यह भाग ले सकें. बहाली में पारदर्शिता बरतने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
बहाली के लिए महत्वपूर्ण बातें
*अभ्यर्थी लेजर प्रिंटर से निकाला हुआ प्रवेश पत्र ही लेकर आयें
* सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र बहाली के दौरान लेकर आये़ं अस्थायी बोर्ड सर्टिफिकेट सिर्फ 2017 वर्ष में निर्गत किया गया मान्य होगा
* आवासीय व आदिवासी जाति प्रमाण पत्र जिले के उपायुक्त तथा अन्य वर्ग के लिए मुखिया व सरपंच या वार्ड पार्षद द्वारा निर्गत किया गया हो
* खेलकूद प्रमाणपत्र पिछले दो साल के अंदर जारी किया गया हो
* एनसीसी मूल प्रमाण पत्र ए, बी, सी और गणतंत्र दिवस परेड नयी दिल्ली में भाग लेने का प्रमाण पत्र
* कैमरा का हाल में खींचा हुआ 20 रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटो. दाढ़ी बढ़ा हुआ या मुंडन वाला फोटो लाने पर पात्रता रद्द की जायेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement