Advertisement
टी-20 क्रिकेट मैच कल: रांची पहुंची विराट की सेना
रांची : जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सात अक्तूबर को होने वाले पहले टी-20 क्रिकेट मैच के लिए गुरुवार भारतीय टीम के खिलाड़ी रांची पहुंच चुके हैं. हालांकि महेंद्र सिंह धौनी सोमवार को ही रांची पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पहुंचने पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. इधर, जेएससीए स्टेडियम में कंगारू टीम ने लगभग तीन […]
रांची : जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सात अक्तूबर को होने वाले पहले टी-20 क्रिकेट मैच के लिए गुरुवार भारतीय टीम के खिलाड़ी रांची पहुंच चुके हैं. हालांकि महेंद्र सिंह धौनी सोमवार को ही रांची पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पहुंचने पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. इधर, जेएससीए स्टेडियम में कंगारू टीम ने लगभग तीन घंटे तक अभ्यास किया. वहीं गुरुवार को भी टिकट के लिए क्रिकेट प्रेमियों का क्रेज काउंटर पर देखने को मिला, जबकि जेएससीए प्रशासन की ओर से गुरुवार को टिकट नहीं बेचा गया. इसकी सूचना बुधवार को ही दे दी गयी थी. इसके बावजूद लोग टिकट मिलने की उम्मीद में काउंटर तक पहुंचे. देखें तस्वीरें
सात अक्तूबर को भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी-20 मैच को लेकर स्टार क्रिकेटरों के रांची पहुंचने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, आशीष नेहरा, दिनेश कार्तिक, यजुवेंद्र चहल व जसप्रीत बुमराह समेत अन्य खिलाड़ी रांची पहुंच गये. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर स्टार क्रिकेटरों को देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी. खिलाड़ियों ने एयरपोर्ट में प्रशंसकों का अभिवादन हाथ उठाकर किया. इसके बाद वहां से सीधे होटल के लिए रवाना हो गये. होटल रेडिशन ब्लू के बाहर भी प्रशंसकों की भीड़ जमा थी. सब अपने चहेते खिलाड़ी को देखने के लिए खड़े थे. खिलाड़ियों को देखते ही क्रिकेट प्रेमी खुशी से उछल पड़े. वहीं मैच के रेफरी और अंपायर भी रांची पहुंच चुके हैं.अंपायर में टीके नंदन, शमसुद्दीन, नितिन मेनन, अनिल चौधरी और डीआरएस एक्सपर्ट पॉल जॉन्स हैं. वहीं मैच रेफरी के रूप में रिची रिचर्डसन भी रांची आ चुके हैं.
बारिश के कारण प्रैक्टिस में नहीं पहुंचे भारतीय खिलाड़ी
सात अक्तूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होनेवाले टी-20 मैच को लेकर गुरुवार को दूसरे सत्र में टीम इंडिया को अभ्यास करना था, लेकिन भारी बारिश के कारण टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान में नहीं पहुंचे. बारिश के कारण मैदान को ढंक दिया गया. करीब 45 मिनट के बाद बारिश रुकने पर पिच क्यूरेटर एसबी सिंह और सहायक क्यूरेटर बासु दा ने विकेट व मैदान का निरीक्षण करने के बार मैदान से कवर हटाने का निर्णय लिया.
खाने का सामान नहीं ले जा पायेंगे दर्शक
दर्शक खाने का सामान लेकर स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर पायेंगे. खाने के अलावा कैमरा, लाइटर, फल, पानी आदि भी ले जाने पर पाबंदी होगी. पर्स, चाबी व मोबाइल के अलावा अन्य चीजों को स्टेडियम के अंदर ले जाने पर पाबंदी रहेगी.
यहां कर सकेंगे पार्किंग
खेल प्रेमियों की सुविधा के लिए पार्किंग स्थल भी तय कर दिये गये हैं. नॉर्थ गेट, साउथ गेट, साउथ-ईस्ट गेट से प्रवेश करनेवाले दर्शक अपने वाहन संत थॉमस स्कूल के ग्राउंड में पार्क कर सकते हैं. नॉर्थ गेट से प्रवेश करनेवाले वीवीआइपी और वीआइपी स्टेडियम के उत्तर स्थित मैदान में पार्किंग कर सकेंगे, जबकि वेस्ट गेट से आनेवाले दर्शक वाल्मीकि आश्रम के पास अपने वाहन पार्क कर सकेंगे.
साढ़े तीन बजे से दर्शक कर सकेंगे स्टेडियम में प्रवेश
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होनेवाले इस मुकाबले के लिए दर्शक साढ़े तीन बजे से स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे. साढ़े आठ बजे के बाद दर्शकों की इंट्री बंद कर दी जायेगी. एक बार स्टेडियम में प्रवेश करने के बाद बाहर आने के बाद दोबारा प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा.
टिकट के लिए परेशान रहे लोग
टी-20 मैच को लेकर जेएससीए प्रशासन ने तीन दिन टिकटों की बिक्री की घोषणा की थी, लेकिन सारे टिकट तीन व चार अक्तूबर को ही बिक गये. इस दौरान महंगे और सस्ते सभी टिकट सेल हो गये. वहीं गुरुवार को भी मैच के टिकट के लिए क्रिकेट प्रेमी सुबह से ही काउंटर के सामने लाइन में लग गये थे. दोपहर में जेएससीए की ओर से नोटिस लगाया गया कि आज टिकट का सेल नहीं होगा. सभी टिकट बिक गये हैं. वहीं टिकट काउंटर के बाहर कुछ लोग टिकट ब्लैक करते हुए दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement