इधर आरोपी की मां का कहना है कि बेटा नाबालिग है. उस पर लगा आरोप गलत है. यह भी कहा कि बेटा घर छोड़ कर कहीं चला गया है. मामले में पुलिस का कहना है कि अभी युवती की मेडिकल जांच रिपोर्ट नहीं मिली है. उल्लेखनीय है कि लालपुर थाना क्षेत्र निवासी डांस टीचर की शिकायत पर बुधवार को लालपुर थाना में लोअर बाजार थाना क्षेत्र निवासी एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. केस में टीचर ने युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था.
यह भी आरोप था कि जब वह गर्भवती हो गयी, तब युवक ने उसे दवा देकर गर्भपात कराया था. मामले में युवक के भाई ने लोअर बाजार थाने में युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. जिसमें युवती पर शादी का दबाव बनाने और धमकी देने का आरोप है.