रांची: राजधानी में गुरुवार शाम को आयी आंधी और बारिश से कई इलाके में बिजली गुल हो गयी थी. वहीं, कई सब-स्टेशनों से सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजली की आपूर्ति आधे घंटे तक बंद कर दी गयी थी. बारिश के दौरान चली आंधी के कारण न्यू मधुकम इलाके में एक पेड़ गिर गया, जिससे बिजली […]
रांची: राजधानी में गुरुवार शाम को आयी आंधी और बारिश से कई इलाके में बिजली गुल हो गयी थी. वहीं, कई सब-स्टेशनों से सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजली की आपूर्ति आधे घंटे तक बंद कर दी गयी थी.
बारिश के दौरान चली आंधी के कारण न्यू मधुकम इलाके में एक पेड़ गिर गया, जिससे बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया अौर तार टूट गया. हालांकि, इससे किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. इस घटना के कारण राजभवन सब-स्टेशन के पहाड़ी फीडर से जुड़े इलाकों में शाम 3:58 बजे से 5:10 बजे तक बिजली बंद थी. 33 हजार लाइन ट्रिप कर जाने के कारण आधे घंटे तक बिजली बंद हो गयी थी. रिनपास फीडर से बीएयू कैंपस में पिन इंश्यूलेटर ब्रस्ट कर जाने के कारण लगभग एक घंटे तक बिजली बंद रही.
कांके फीडर से हॉटलिप्स चौक के समीप तार गिर जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी थी. इसके अलावा अन्य फीडर से भी थोड़ी देर बिजली स्थानीय खराबी को दूर करने के कारण बंद थी.आइटीआइ फीडर से मेजर कोठी के समीप तार सटने के कारण 30 मिनट तक बिजली बंद हो गयी थी. कुसई सब-स्टेशन के 11 केवी कुसई फीडर से डिक्स पंक्चर हो जाने के कारण शाम 4.05 से 4.45 बजे तक बिजली बंद हो गयी थी. इस आंधी के कारण कांके ग्रिड से लगभग बीस मिनट तक कांके, मोरहाबादी, राजभवन, बुढ़मू सब-स्टेशन की बिजली बंद हो गयी थी.
रातू सहित बड़े इलाके में बिजली गुल
बारिश के कारण रातू सहित बड़े इलाके में शाम चार बजे से बिजली गुल है. रातू व उसके आस पास के इलाके पंडरा रोड सहित अन्य बड़े इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल रही है. विभाग के अधिकारी के अनुसार खराबी का पता नहीं चल पाया है. खराबी को दूर करने के बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल होने की संभावना है. नामकुम ग्रिड से अर्थ फॉल्ट पर लाइन ट्रिप कर जाने के कारण थोड़ी देर के लिए पत्थलकुदवा, खेलगांव, विकास व आरएमसीएच सब-स्टेशन से बिजली आपूर्ति बंद हो गयी थी .
राजधानी में हुई 20 मिमी बारिश
राजधानी में गुरुवार शाम में लगभग 20 मिमी बारिश हुई. बारिश की वजह से क्रिकेट स्टेडियम में भी पानी भर गया था, जिसे बाद में निकाला गया. मौसम विभाग के अनुसार आठ अक्तूबर तक राजधानी और आसपास के इलाकों में बादल छाये रहेंगे व कहीं-कहीं हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. इससे आशंका जतायी जा रही है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात अक्तूबर को जेएससीए स्टेडियम में खेले जोनेवाले टी-20 सीरीज के पहले मैच में बारिश बाधा उत्पन्न कर सकती है़