Advertisement
हादसे में दावत रेस्टोरेंट के संचालक की मौत
रांची. मेडिकल चौक, बरियातू स्थित दावत रेस्टोरेंट के संचालक अनिल कुमार मिढा उर्फ नीलू (49 वर्ष) की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. ज्ञात हो कि बरियातू रोड स्थित रामेश्वरम (पुराना आर्मी स्कूल) के पास मंगलवार की देर रात दो बजे घटना घटी थी. […]
रांची. मेडिकल चौक, बरियातू स्थित दावत रेस्टोरेंट के संचालक अनिल कुमार मिढा उर्फ नीलू (49 वर्ष) की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. ज्ञात हो कि बरियातू रोड स्थित रामेश्वरम (पुराना आर्मी स्कूल) के पास मंगलवार की देर रात दो बजे घटना घटी थी. मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
बरियातू रोड की जे शरण गली स्थित रामा अपार्टमेंट निवासी अनिल कुमार मिढ़ा मंगलवार को रामेश्वरम स्थित अपने दोस्त के घर एक पार्टी में गये थे़ पार्टी समाप्त होने के बाद वह देर रात दो बजे बाइक से लौट रहे थे़ इसी दौरान रोड पर बने ब्रेकर से टकरा कर उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. गिरने से उनके सिर व छाती में गंभीर चोट लगी थी. बरियातू पुलिस ने उन्हें रिम्स पहुंचाया. वहां से उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार तड़के 3:30 बजे उनकी मौत हो गयी़.
पिता ने दी मुखाग्नि : हरमू मुक्तिधाम में अनिल कुमार मिढा का अंतिम संस्कार किया गया़ पिता नंद किशोर मिढा ने मुखाग्नि दी़ अनिल तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे. बड़े भाई राजू मिढा व्यवसायी है़ं छोटा भाई टीलू जयप्रकाश नगर, बूटी स्थित दावत रेस्टोरेंट का संचालक है़ घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement