21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 अक्तूबर से कुष्ठ रोगियों की खोज

रांची. 30 अक्तूबर से 12 नवंंबर तक राज्य के 17 जिलों में कुष्ठ रोग खोज अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान नये कुष्ठ रोगियों की खोज कर उनका उपचार सुनिश्चित किया जायेगा. साथ ही जनसाधारण में कुष्ठ रोग से संबंधित सामाजिक भ्रांतियों को दूर करने का काम किया जायेगा. इस कार्यक्रम को लेकर बुधवार को आइपीएच […]

रांची. 30 अक्तूबर से 12 नवंंबर तक राज्य के 17 जिलों में कुष्ठ रोग खोज अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान नये कुष्ठ रोगियों की खोज कर उनका उपचार सुनिश्चित किया जायेगा. साथ ही जनसाधारण में कुष्ठ रोग से संबंधित सामाजिक भ्रांतियों को दूर करने का काम किया जायेगा. इस कार्यक्रम को लेकर बुधवार को आइपीएच नामकुम में राज्य स्तरीय कार्यशाला आरंभ किया गया, जो 12 अक्तूबर तक चलेगा. कार्यशाला में राज्य कुष्ठ निवारण पदाधिकारी समेत सभी सिविल सर्जन, डीएलओ व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यशाला में माइक्रोप्लान तैयार करने एवं प्रखंड स्तरीय समन्वयक समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया. कार्यशाला में बताया गया कि कोई व्यक्ति जिसकी चमड़ी बदरंग हो, चमड़ी में मोटापन हो, चमक अथवा दाने हो और आंख बंद करने में कठिनाई हो, कुष्ठ रोग के लक्षण हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें