दुर्गोत्सव की समाप्ति पर विभिन्न पूजा समितियों ने शहर के विभिन्न तालाबों और डैमों में प्रतिमाओं व पूजन सामग्रियों का विसर्जन किया. पूजा संपन्न हुए आज पांच दिन गुजर चुके हैं, लेकिन अब तक इन घाटों से प्रतिमाओं के अवशेष और पूजन सामग्री को हटाया नहीं गया है.
तालाब और डैमों के घाटों के किनारे फैली गंदगी की वजह से सुबह-शाम के यहां सैर करनेवाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. घाटों की यह बदहाली चिंता का सबब इसलिए भी है कि 20 दिन बाद ही छठ महापर्व का आयोजन होने वाला है. उससे पहले इन घाटों को दुरुस्त करना रांची नगर निगम के लिए बड़ी चुनौती साबित होनेवाली है.