नगर विकास मंत्री सीपी सिंह की पहल पर रातू रोड में तीन लेन का फ्लाई अोवर बनेगा. इसका नक्शा तैयार हो चुका है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) ने बुधवार को इस योजना का प्रेजेंटेशन नगर विकास मंत्री के समक्ष दिया. मौके पर पथ विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.
एनएचएआइ की अोर से बताया गया कि तीन लेन के फ्लाई अोवर के लिए ज्यादा जमीन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. तैयार नक्शे के मुताबिक केवल तीन जगहों पर (पिस्का मोड़, न्यू मार्केट व कचहरी के पास) थोड़ी सी जमीन का अधिग्रहण करना होगा. एनएचएआइ के अफसरों ने कहा कि योजना पर आगे काम के लिए पथ निर्माण विभाग से एनअोसी दिलायी जाये. श्री सिंह ने कहा कि जल्द ही वे एनअोसी के लिए बात करेंगे. एनएचएअाइ के जीएम आरपी सिंह ने कहा कि एनअोसी मिलने के बाद दो से तीन माह में सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जायेंगी और टेंडर जारी कर दिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय सड़क, परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने सीपी सिंह के आग्रह पर तीन लेन के फ्लाई अोवर बनाने की स्वीकृति दी थी.
कहां से कहां तक बनेगा फ्लाई अोवर : फ्लाई अोवर पिस्का मोड़ से लेकर न्यू मार्केट चौक होते हुए कचहरी रोड पर एसबीआइ तक बनेगा. पिस्का मोड़ में दो तरफ इटकी रोड व पंडरा रोड की अोर से फ्लाई अोवर पर चढ़ा जा सकेगा. यानी यहां पर फ्लाई अोवर में चढ़ने से उतरने के लिए दो रास्ते (दो पार्ट में) होंगे. वहीं, इस पर एसबीआइ के पास से चढ़ा या उतरा जा सकेगा.