13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी के विद्यार्थी को सुपरवाइजर व गार्ड की नौकरी

रांची: झारखंड रक्षा शक्ति विवि के प्रथम स्थापना दिवस के मौके पर 31 विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी की पढ़ाई करनेवाले विद्यार्थियों का चयन जी 4 सिक्यूरिटी सोल्यूशनस फॉर प्लेसमेंट इन चेन्नई द्वारा किया गया है. नियुक्ति पत्र पानेवाले विद्यार्थियों ने कहा कि नामांकन के समय कहा गया […]

रांची: झारखंड रक्षा शक्ति विवि के प्रथम स्थापना दिवस के मौके पर 31 विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी की पढ़ाई करनेवाले विद्यार्थियों का चयन जी 4 सिक्यूरिटी सोल्यूशनस फॉर प्लेसमेंट इन चेन्नई द्वारा किया गया है.

नियुक्ति पत्र पानेवाले विद्यार्थियों ने कहा कि नामांकन के समय कहा गया था कि उन्हें झारखंड में रोजगार दिया जायेगा. अब उन्हें चेन्नई में 12 से 16 हजार की नौकरी दी गयी है. विद्यार्थियों ने कहा कि उन्हें सुपरवाइजर व गार्ड की नौकरी दी गयी है. इतने कम वेतन में वहां कैसे नौकरी कर सकेंगे. नियुक्ति पत्र पानेवाले अधितर विद्यार्थियों ने कहा कि वे योगदान नहीं देंगे. इतने कम वेतन के लिए बाहर जाने की व स्पेशल कोर्स करने की क्या आवश्यकता है.

विद्यार्थियों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के कहने पर नियुक्ति पत्र लेने आये थे. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी के विद्यार्थियों ने कहा कि उन्हें बड़ी-बड़ी कंपनियों में प्रशिक्षण दिलाया गया, पर गार्ड व सुपरवाइजर की नौकरी के लिए बाहर भेज दिया गया. विद्यार्थियों ने कहा कि वे नियुक्ति पत्र लेने से इनकार कर चुके थे. इधर, विवि के कुलसचिव एमके जमुआर ने कहा कि आज इंजीनियरिंग पास विद्यार्थी दस से 15 हजार की नौकरी कर रहे हैं. झारखंड में पुलिस नियुक्ति में रक्षा शक्ति विवि के विद्यार्थियों को प्राथमिकता मिले, इसके लिए कार्रवाई की जा रही है. विवि द्वारा कार्मिक व गृह विभाग को पत्र लिखा गया है. विवि के विद्यार्थी को प्राथमिकता देने के लिए नियमावली में बदलाव करने का प्रस्ताव भेजा गया है. आगे विद्यार्थियों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें