केस के आइओ निरंजन तिवारी ने अदालत में एक आवेदन दायर कर पंकज को पूछताछ के लिए तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर देने का आग्रह किया. अदालत ने दो दिनों के रिमांड पर देने का आदेश दिया. अब पुलिस उसे जेल से दो दिनों के लिए बाहर लाकर घटना के संदर्भ में उससे पूछताछ करेगी. विदित हो कि 23 अगस्त 17 को आइओ श्री तिवारी ने अदालत में आवेदन दाखिल कर पंकज सिंह के विरुद्ध कुर्की का इश्तेहार जारी करने की प्रार्थना की थी.
Advertisement
पंकज सिंह को रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ करेगी पुलिस
धनबाद. नीरज सिंह हत्याकांड में अहम भूमिका निभानेवाले यूपी के सुल्तानपुर लंभुआ निवासी जेल में बंद पंकज सिंह के मामले में सुनवाई मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में हुई. केस के आइओ निरंजन तिवारी ने अदालत में एक आवेदन दायर कर पंकज को पूछताछ के लिए तीन दिनों के पुलिस रिमांड […]
धनबाद. नीरज सिंह हत्याकांड में अहम भूमिका निभानेवाले यूपी के सुल्तानपुर लंभुआ निवासी जेल में बंद पंकज सिंह के मामले में सुनवाई मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में हुई.
पुलिस ने पंकज के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को अदालत को वापस कर कहा था कि पंकज गिरफ्तारी के डर से भागा चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गयी, परंतु उसे नहीं पकड़ा जा सका. वह अपने चल-अचल संपत्ति को भी हटा सकता है. अदालत ने 10 जून 17 को पंकज के खिलाफ गिरफ्तारी का गैर जमानतीय वारंट जारी किया था. 24 अगस्त 17 को अदालत ने पंकज के खिलाफ इश्तेहार जारी किया था. केस के आइओ ने 21 सितंबर 17 को अदालत से पंकज के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट प्राप्त किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement