27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहादत: श्रीनगर में हुए आतंकी हमला में शहीद बीके यादव की पुत्री ने कहा, पिता की शहादत पर है गर्व

साहिबगंज: पिता देश के लिए शहीद हो गये, मुझे और मेरे पूरे परिवार को इस बात का गर्व है. यह बातें रोते-रोते शहीद बृजकिशोर यादव की पुत्री सुषमा कुमारी ने कही. उन्होंने कहा कि रात में 9:30 से 10 बजे तक उनकी पापा के साथ बात हुई थी. बीच में मां ने भी बात किया […]

साहिबगंज: पिता देश के लिए शहीद हो गये, मुझे और मेरे पूरे परिवार को इस बात का गर्व है. यह बातें रोते-रोते शहीद बृजकिशोर यादव की पुत्री सुषमा कुमारी ने कही. उन्होंने कहा कि रात में 9:30 से 10 बजे तक उनकी पापा के साथ बात हुई थी. बीच में मां ने भी बात किया था. बेटी सुषमा ने बताया कि पिता ने कहा था कि 17 नवंबर को ट्रेन में रिजर्वेशन ले लिया है.

जल्द ही घर लौटेंगे. इस बीच उन्होंने दुर्गा पूजा कैसा बीता इस बाबत भी परिवारवालों से जानकारी ली थी. सुषमा साहिबगंज महाविद्यालय की छात्रा है. उन्होंने कहा कि मंगलवार की सुबह बहन संध्या ने इस बात की सूचना दी थी. संध्या का ससुराल मुंगेर में है.

उसने टेलीविजन पर यह सामाचार देखा था. सुषमा ने बताया कि बहन से जानकारी मिलने के बाद पुष्टि के लिए हमने कैंप में फोन कर पता किया, तो घटना सत्य साबित हुई. शहीद बृजकिशोर यादव अपने पीछे पत्नी रीपी देवी, बड़ी पुत्री संध्या देवी, दूसरी पुत्री सुषमा कुमारी व एक पुत्र अभिषेक किशोर को छोड़ गये हैं. अभिषेक किशोर बंगलुरु में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही शहीद के पुत्र बेंगलुरु से तथा भाई पीरपैंती से साहिबगंज पहुंच गये हैं. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

नवंबर में बेटी की शादी की बात करनेवाले थे : अपने पति बृजकिशोर यादव के शहीद होने की खबर के बाद पत्नी रीपी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय परिजन व गांव की दर्जनों महिलाएं व जिला प्रशासन के पदाधिकारी डीसी, एसपी उनके घर पर पहुंच कर ढांढस बंधाया. पत्नी रो-रो कर कह रही थी कि नवंबर में आने के बाद दूसरी बेटी की शादी पर चर्चा करने की बात कहे थे, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था.
पीरपैंती में होगा शहीद का अंतिम संस्कार
शहीद बृजकिशोर यादव के पार्थिव शरीर पूरे राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को पीरपैंती स्थित उनके पैतृक घर कमलचक पहुंचेगा. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. मंगलवार देर शाम स्थानीय प्रशासन के सहयोग से वाहन व्यवस्था कर शहीद के परिजन पीरपैंती के लिए रवाना हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें