रांची: रांची पुलिस की टीम ने विभिन्न इलाके में छापेमारी कर लूट, चोरी और छेड़खानी सहित अन्य घटनाओं में शामिल नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में ट्रक चालक से लूटपाट करनेवाले धर्मवीर कुमार, राजू प्रसाद, चंदन तिवारी व पंकज साव शामिल हैं.
वहीं चोरी के आरोप में दो नाबालिग समेत दिलीप कुमार नामक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा छेड़खानी के आरोप में हरि किशोर दास और मोबाइल चोरी करने के आरोप में अविनाश कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
लूटपाट करनेवाले अपराधियों के पास से पुलिस ने एक कट्टा, पांच गोली, तीन मोबाइल, दो छूरा और दो बाइक बरामद की है. वहीं चोरों के पास से चोरी की स्कूटी, बैटरी, एक रिंच एवं एक पलास बरामद किये गये हैं. सिटी एसपी अनूप बिरथरे के अनुसार गिरोह में शामिल सभी अपराधी पेशेवर हैं. अपराधी ट्रक चालकों को निशाना बनाते थे. अपराधियों ने बताया कि वे अब तक करीब 50 ट्रकों में लूट पाट कर चुके हैं. हालांकि ट्रक चालकों ने कभी भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी.
लुटेरों का कोई ठिकाना नहीं
पुलिस के अनुसार लूटपाट करने वालों का कोई स्थायी या वर्तमान ठिकाना नहीं है. रात में वे किसी शेड के नीचे सोते थे और लूटपाट करते थे.टीम में कोतवाली इंस्पेक्टर, सुखदेवनगर थानेदार रणधीर कुमार, सदर थानेदार रंजीत कुमार, लालपुर थानेदार शैलेश कुमार, पंडरा ओपी प्रभारी मनोज कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.