इधर, गागी खटंगा में इमाम बख्श अखाड़ा द्वारा मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. यहां लाठी खेल का उदघाटन जिप सदस्य अनिल महतो टाइगर व हकीम अंसारी ने किया. कार्यक्रम को अध्यक्ष खालिद अंसारी, खुशमुद्दीन अंसारी, जमाहिर अंसारी, जेयारत अंसारी, जमील अख्तर, सैउद्दीन अंसारी, कलीम अंसारी, इम्तियाज भारती ने संबोधित किया.
Advertisement
मुहर्रम: कांके में नौजवान मुहर्रम कमेटी मुरुम के तत्वावधान में निकला जुलूस, शस्त्रों से दिखाये हैरतअंगेज खेल
कांके: नौजवान मुहर्रम कमेटी मुरुम के तत्वावधान में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. जुलूस में मुरुम, सतकनादु, कोल्हेया कनादु, होचर, गढ़हुसीर, हुसीर, बुढ़ीबागी, मायापुर, बालू, बत्ता सहित अन्य गांव के मुहर्रम कमेटी के लोग शामिल हुए. हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि झामुमो नेता निरंजन कालिंदी व जिप सदस्य मोजिबुल अंसारी ने तलवार के […]
कांके: नौजवान मुहर्रम कमेटी मुरुम के तत्वावधान में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. जुलूस में मुरुम, सतकनादु, कोल्हेया कनादु, होचर, गढ़हुसीर, हुसीर, बुढ़ीबागी, मायापुर, बालू, बत्ता सहित अन्य गांव के मुहर्रम कमेटी के लोग शामिल हुए. हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि झामुमो नेता निरंजन कालिंदी व जिप सदस्य मोजिबुल अंसारी ने तलवार के खेल की नुमाइश की. कालिंदी ने कहा कि पर्व-त्योहार से भाईचारा को बढ़ावा मिलता है. मोजिबुल अंसारी ने अखाड़ेधारियों का स्वागत किया व तलवार भेंट की. मुहर्रम मैदान में अखाड़ेधारियों ने पारंपरिक हथियारों से करतब दिखाये.
इधर, गागी खटंगा में इमाम बख्श अखाड़ा द्वारा मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. यहां लाठी खेल का उदघाटन जिप सदस्य अनिल महतो टाइगर व हकीम अंसारी ने किया. कार्यक्रम को अध्यक्ष खालिद अंसारी, खुशमुद्दीन अंसारी, जमाहिर अंसारी, जेयारत अंसारी, जमील अख्तर, सैउद्दीन अंसारी, कलीम अंसारी, इम्तियाज भारती ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement