रांची : जापान के ओसाका शहर से आये डॉ आकियो नाकुरा ने कहा कि जापान में क्लब फुट के मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा है, लेकिन वह उपेक्षित हैं, क्योंकि अॉपरेशन के बाद भी कई बार सफलता नहीं मिल पाती है. इसके कारण मरीज ऑपरेशन से भागते हैं. ऑपरेशन की नयी तकनीक सीखने के लिए […]
रांची : जापान के ओसाका शहर से आये डॉ आकियो नाकुरा ने कहा कि जापान में क्लब फुट के मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा है, लेकिन वह उपेक्षित हैं, क्योंकि अॉपरेशन के बाद भी कई बार सफलता नहीं मिल पाती है. इसके कारण मरीज ऑपरेशन से भागते हैं. ऑपरेशन की नयी तकनीक सीखने के लिए वह रांची स्थित गुरुनानक होम फॉर हैंडीकैप्ट चिल्ड्रेन हाॅस्पिटल आये हैं.
डॉ आकियो ने बताया कि यहां उन्होंने तीन दिन तक कई बच्चों के क्लब फुट और सेरेब्रल पॉल्सी का ऑपरेशन करते देखा. हड्डीरोग विशेषज्ञ डॉ अनिल पांडेय की देखरेख में ऑपरेशन किया, जिससे नयी जानकारी मिली. डॉ आकियो ने कहा कि अब वह अपने शहर में क्लब फुट और सेरेब्रल पॉल्सी के मरीजों का ऑपरेशन आसानी से कर पायेंगे.
डॉ अनिल ने बताया कि पिछले कई सालों से गुरुनाक हैंडीकैप्ड होम में जापान से चिकित्सक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आते हैं. डॉ आकियो से पूर्व डॉ वाई ओकेतानी, डॉ मोस्तुबयासी, डॉ कोजी नयारी, डॉ सुजाकी एवं डॉ कावाबाता क्लब फुट का प्रशिक्षण प्राप्त कर जा चुके हैं.