Advertisement
पीएम आवास योजना: 20,051 लोगों का गृह प्रवेश, बोले सीएम 2020 तक सबको मिलेगा घर 2022 तक कोई बीपीएल नहीं
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि 2022 तक झारखंड में कोई भी बीपीएल नहीं होगा. 2020 तक कोई भी व्यक्ति आवासहीन नहीं रहेगा. सबके पास अपना मकान होगा. मुख्यमंत्री सोमवार को हरमू मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20051 परिवार का गृह प्रवेश समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि 2022 तक झारखंड में कोई भी बीपीएल नहीं होगा. 2020 तक कोई भी व्यक्ति आवासहीन नहीं रहेगा. सबके पास अपना मकान होगा. मुख्यमंत्री सोमवार को हरमू मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20051 परिवार का गृह प्रवेश समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान झारखंड के सभी 41 शहरी स्थानीय निकाय को ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) घोषित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन नगर विकास व आवास विभाग की ओर से किया गया था.
70 वर्ष बाद झारखंड को मिला गौरव : मुख्यमंत्री ने कहा : आजादी के 70 वर्ष बाद आज झारखंड के सभी शहरी क्षेत्र खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं. गुजरात और आंध्र प्रदेश के बाद झारखंड को यह गौरव मिला है. आज महात्मा गांधी की जन्मतिथि है. गांधीजी हमेशा गरीबी और शोषण को हटाना चाहते थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी के सपनों को पूरा करने का आह्वान 2014 में किया था. उन्होंने स्वच्छ भारत का आह्वान किया. यह सबकी जिम्मेवारी है कि देश को स्वच्छ रखा जाये.
आवास योजना में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं : उन्होंने कहा : 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 25 हजार लोगों को रोजगार दिया जायेगा. सबको रोजगार मिलेगा, तो कोई गरीब नहीं रहेगा. मुख्यमंत्री ने एचइसी में अतिक्रमण कर बसे लोगों के लिए पीपीपी मोड पर आवास बनवाने की बात कही. उन्होंने कहा : 2020 तक कोई स्लम क्षेत्र नहीं रहेगा. सबको पक्का मकान मिल जायेगा. सीएम ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि आवास योजना में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सरकार गरीबों की जिंदगी में बदलाव लाने के लिए संकल्पित है.
ये भी थे मौजूद : मेयर आशा लकड़ा, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, सीएम के सचिव सुनील वर्णवाल, आशीष सिंहमार.
ये निकाय हो गये खुले में शौच से मुक्त
यूएलबी शौचालय बने
धनबाद 43169
रामगढ़ 11926
विश्रामपुर 5345
सिमडेगा 2009
बासुकिनाथ 2058
रांची 31560
पाकुड़ 2407
फुसरो 4880
मधुपुर 3453
हुसैनाबाद 1988
जुगसलाई 506
मिहिजाम 1640
देवघर 10534
चाईबासा 2228
चकुलिया नगर पर्षद 1448
गोड्डा नप 2231
मिहिजाम नप 2213
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र 12372
झुमरी तिलैया नप 5901
खूंटी नप 2218
सरायकेला नप 589
चतरा नप 589
मानगो 4624
मेदिनीनगर नप 2591
बुंडू नप 1629
गुमला 2732
चिरकुंडा 3058
दुमका नप 1381
कोडरमा 1360
गढ़वा 2978
उटारी 2389
गिरिडीह नप 2192
हजारीबाग 250
लोहरदगा 1982
चास 5105
जामताड़ा 2046
साहेबगंज 5431
राजमहल 2677
आदित्यपुर 6717
चक्रधरपुर 2824
लातेहार 1688
कुल 209474
तारा कुमारी के गृह प्रवेश में शामिल हुए सीएम
कार्यक्रम समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभुक तारा कुमारी के चापु टोली स्थित घर में गये. उनके साथ नगर विकास मंत्री सीपी सिंह व अन्य अधिकारी भी थे. सीएम ने फीता काटा, फिर कुछ देर घर में बैठे. तारा कुमारी ने सबको मिठाई खिलायी.
मंत्रोच्चार व शंख ध्वनि के साथ हुआ गृह प्रवेश
कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से नौ लोगों का गृह प्रवेश कराया गया. उनके हाथों में सीएम ने नारियल व प्रसाद दिये. मंत्रोच्चार हुआ. शंख बजाये गये. सीएम ने पांच स्वच्छता मित्र को बैज लगा कर सम्मानित किया. पांच प्रगतिशील नागरिक, जिनका आवास बन रहा है, उनके हाथों में पासबुक सौंपा.
91,000 मकान अभी स्वीकृत
मुख्यमंत्री ने कहा : गरीबों को रोजी-रोटी के साथ मकान देना सरकार की प्राथमिकता है. अभी 91 हजार मकान की स्वीकृति मिली है. 2020 तक सभी लोगों को मकान उपलब्ध करा दिये जायेंगे. जिन लोगों को मकान मिल गये हैं, वहां बिजली, पेयजल और एलपीजी की सुविधा भी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement