21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकरी चोरी के आरोप में छह नाबालिग को बंधक बनाया

हटिया : तुपुदाना ओपी थाना क्षेत्र के देवगांई गांव से बकरी चोरी कर ले जा रहे छह नाबालिग को शुक्रवार को ग्रामीणों ने मारपीट कर बंधक बना लिया. सूचना मिलने पर तुपुदाना ओपी प्रभारी व हटिया डीएसपी विकास कुमार पांडेय देवगांई पहुंचे. ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि आसपास के गांव से दर्जनों बकरियों की चोरी […]

हटिया : तुपुदाना ओपी थाना क्षेत्र के देवगांई गांव से बकरी चोरी कर ले जा रहे छह नाबालिग को शुक्रवार को ग्रामीणों ने मारपीट कर बंधक बना लिया. सूचना मिलने पर तुपुदाना ओपी प्रभारी व हटिया डीएसपी विकास कुमार पांडेय देवगांई पहुंचे. ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि आसपास के गांव से दर्जनों बकरियों की चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ नहीं पा रही है. इसलिए ग्रामसभा में निर्णय लिया गया है कि पकड़े गये नाबालिग को बंधक बना कर इनके परिजनों से आर्थिक दंड लिया जाये. इसको लेकर 30 सितंबर को देवगांई में बैठक हुई.
इसमें प्रशासन एवं बंधक बनाये गये नाबालिगों के परिजन को बुलाया गया तथा आर्थिक दंड लेकर सभी को छोड़ गया. सभी स्कोडा कार (डब्ल्यूबी02डब्ल्यू-3900) की डिक्की में दो बकरी चोरी कर ले जा रहे थे. पुलिस ने सभी को चेतावनी देकर छोड़ा. बैठक के दौरान ग्रामीण गांव में बैरियर लगाये हुए थे.
18 नामजद व 250 अज्ञात पर प्राथमिकी : मारपीट व बंधक बनाये जाने के मामले में तुपुदाना ओपी में केस दर्ज कर लिया गया है. केस तुपुदाना ओपी प्रभारी रामदेव राम रवि की शिकायत पर दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में 18 नामजद और 250 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में पंचायत समिति के सदस्य कल्याण लिंडा, विजय उरांव, घुसलू उरांव, रंजीत दास, चुकाम उरांव, इलियाझर उरांव, मोती उरांव, तुलसी उरांव, लुंदरू उरांव, शिव चरण कच्छप, अरुण लाल मुंडा, मदन ठाकुर, प्रेम चंद मुंडा, मेहरू मुंडा, घासुर मुंडा, शंभु मुंडा, गोबरा उरांव और बजरंग महतो के नाम शामिल हैं.

क्या है मामला
तुपुदाना ओपी प्रभारी को 29 सितंबर की रात सूचना मिली कि देवगाईं में स्थानीय ग्रामीण और आसपास की ग्रामसभा के सदस्य बकरी चोरी के आरोप में छह नाबालिग को बंधक बनाये हुए हैं. जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि हुड़वा पंचायत समिति के सदस्य कल्याण लिंडा के नेतृत्व में करीब 250 ग्रामीण वहां जमा हैं. पुलिस को देखते ही सभी उग्र हो गये और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस को कार्रवाई करने से रोका. जब पुलिस ने ग्रामीण को समझाने का प्रयास किया, तब उन्होंने पुलिस की बात मानने से इनकार कर दिया. ग्रामीण कहने लगे शनिवार की सुबह जब बच्चों के परिजन आयेंगे, तब उनसे 25-25 हजार रुपये लेकर बच्चों को छोड़ा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें