18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बार काउंसिल ने 16,113 वकीलों का प्रमाण पत्र विश्वविद्यालयों को भेजा, प्रमाण पत्र सत्यापन कराने पर ही मिलेगा कल्याण योजना का लाभ

रांची : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में झारखंड में अधिवक्ताअों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया जारी है. झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने सूबे में प्रैक्टिस करनेवाले 16,113 वकीलों के प्रमाण-पत्रों को देश के विश्वविद्यालयों को सत्यापन के लिए भेजा है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय समय-सीमा के अंदर सत्यापन करने […]

रांची : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में झारखंड में अधिवक्ताअों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया जारी है. झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने सूबे में प्रैक्टिस करनेवाले 16,113 वकीलों के प्रमाण-पत्रों को देश के विश्वविद्यालयों को सत्यापन के लिए भेजा है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय समय-सीमा के अंदर सत्यापन करने को कहा गया है. यह स्थिति 22 सितंबर तक की है.
26,000 से अधिक अधिवक्ता निबंधित: बताया जा रहा है कि उपरोक्त संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है. कुछ आवेदनों की स्क्रूटनी भी होनी है. वो भी तब जबकि राज्य में 26,000 से अधिक अधिवक्ता निबंधित हैं.

दूसरी तरफ कितने वकीलों का प्रमाण पत्र सत्यापित हो कर काउंसिल के पास आ चुका है, इसकी सूचना नहीं मिल पायी. स्टेट बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष पीसी त्रिपाठी, उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला व को-चेयरमैन राम सुभग सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने वेरिफिकेशन रूल्स -2015 के तहत देश के सभी बार काउंसिल को प्रमाण पत्र सत्यापन का आदेश दिया था. इसी क्रम में सूबे में प्रैक्टिस करनेवाले वकीलों से आवेदन मांगा गया था. निर्धारित समय तक प्राप्त आवेदन को सत्यापन के लिए संबंधित विवि को भेज दिया गया है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आवेदन देने का समय समाप्त हो गया है. कोर्ट ने पूर्व में जमा कराये गये आवेदन में त्रुटियों को दूर करने के लिए 15 दिनों का समय देने का निर्देश दिया था. अधिवक्ताअों को कई बार काउंसिल ने समय दिया. इसके बावजूद हजारों अधिवक्ताअों ने सत्यापन के लिए आवेदन ही नहीं दिया है. को-चेयरमैन श्री सिंह ने बताया कि सत्यापन के लिए आवेदन नहीं देनेवाले अधिवक्ता काउंसिल के कल्याणकारी योजनाअों से वंचित हो सकते हैं. चुनाव में वोट डालने का अधिकार भी उन्हें नहीं मिल पायेगा. प्रैक्टिस भी नहीं कर पायेंगे. प्रमाण पत्र सत्यापन के बाद स्टेट बार काउंसिल मतदाता सूची का प्रकाशन करेगा. उसके बाद काउंसिल के चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी.

22 सितंबर तक की स्थिति
जिला प्राप्त आवेदन (लगभग)
खूंटी 91
बोकारो 950
चाईबासा 264
चतरा 168
डालटनगंज 509
देवघर 682
धनबाद 2322
दुमका 431
गढ़वा 264
गिरिडीह 635
गोड्डा 384
गुमला 192
हजारीबाग 954
जमशेदपुर 1465
जामताड़ा 163
कोडरमा 296
लातेहार 56
लोहरदगा 101
पाकुड़ 123
रामगढ़ 298
साहेबगंज 97
सरायकेला 180
सिमडेगा 75

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें