17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवाई जहाज से दिल्ली-आगरा भ्रमण करने गये के 38 बच्चे

रांची : राउंड टेबल इंडिया व बुक-ए-स्माइल के संयुक्त प्रयास से राजधानी के 38 अभावग्रस्त बच्चे आगरा भ्रमण करने गये हैं. बच्चों को राउंड टेबल द्वारा बुधवार को हवाई जहाज से दिल्ली ले जाया गया. वहां से ये बच्चे आगरा भ्रमण के लिए जायेंगे. बच्चों को ताजमहल के अलावा फतेहपुर सीकरी का भ्रमण कराया जायेगा. […]

रांची : राउंड टेबल इंडिया व बुक-ए-स्माइल के संयुक्त प्रयास से राजधानी के 38 अभावग्रस्त बच्चे आगरा भ्रमण करने गये हैं. बच्चों को राउंड टेबल द्वारा बुधवार को हवाई जहाज से दिल्ली ले जाया गया. वहां से ये बच्चे आगरा भ्रमण के लिए जायेंगे. बच्चों को ताजमहल के अलावा फतेहपुर सीकरी का भ्रमण कराया जायेगा.

राउंड टेबल देश के 22 शहरों से 500 अभावग्रस्त स्कूली बच्चों को आगरा के ताजमहल व दिल्ली की फतेहपुर सीकरी का भ्रमण करा रहा है. राउंड टेबल इंडिया की ओर से यह योजना हर साल चलायी जाती है. दिल्ली से बच्चों को वोल्वो बस से आगरा ले जाया जायेगा. 38 सदस्यीय दल में रांची, गुमला, सिमडेगा, चंदनकियारी के स्कूली बच्चे शामिल हैं.

ये बच्चे पहली बार हवाई यात्रा कर रहे हैं. भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ डीजीपी डीके पांडेय द्वारा किया गया. हरी झंडी दिखाकर इस भ्रमण दल को रवाना किया गया. उन्होंने राउंड टेबल की तारीफ की. ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह भी थे. बच्चों के साथ रांची राउंड टेबल के मनप्रीत सिंह राजा, अनिरुद्ध बुधिया व अजित कुमार गये हैं. मौके पर सिद्धार्थ चौधरी, निखिल जैन, आशीष मिनोचा, अरविंद राजगढ़िया, आदित्य शाह, विवेक जैन, पुनीत साबू, पीयूष सरावगी, राहुल सिंघानिया व अमित मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें