21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्ट अटैक में बचाव पर ज्यादा रिसर्च की जरूरत

डॉ दीपक गुप्ता, हार्ट स्पेशलिस्ट विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानें, तो विश्व में हृदय रोग से प्रतिवर्ष 2.5 मिलियन लोगों की मृत्यु होती है. वर्ष 2030 तक इन आंकड़ों में 23 मिलियन की वृद्धि होने की संभावना है. भारत में होनेवाली कुल मौतों में से लगभग 26 प्रतिशत मौत गैर-संक्रामक रोगों से होती है. भारत […]

डॉ दीपक गुप्ता, हार्ट स्पेशलिस्ट
विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानें, तो विश्व में हृदय रोग से प्रतिवर्ष 2.5 मिलियन लोगों की मृत्यु होती है. वर्ष 2030 तक इन आंकड़ों में 23 मिलियन की वृद्धि होने की संभावना है. भारत में होनेवाली कुल मौतों में से लगभग 26 प्रतिशत मौत गैर-संक्रामक रोगों से होती है. भारत में कम उम्र में हृदय रोग से होने वाली मृत्यु सबसे बड़ी चिंता का करण बन गयी है.

यह देखने को मिल रहा है की बिना कोई रिस्क फैक्टर वाले यानी डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, धूम्रपान, अधिक कोलेस्ट्रॉल की मात्रा व पारिवारिक समस्या वाले लोगों में कम उम्र में ही हार्ट अटैक हो रहा है. यह अधिक तनाव वाली जिंदगी और आधुनिक जीवन शैली के कारण हो रहा है. दुनिया में हार्ट अटैक के इलाज में शोध के कार्य पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. लेकिन, इसके रोकथाम पर शोध नहीं हो रहा है. यही कारण है कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने इस बार वर्ल्ड हार्ट डे का थीम ‘शेयर द पाॅवर’ रखा है.

मैंने अपने 25 साल के अनुभवों के आधार पर यह बता सकता हूं कि डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, धूम्रपान, अधिक कोलेस्ट्रॉल और परिवार में हृदय रोग कि हिस्ट्री होने वाले लोगों को ज्यादा सावधान रहना चाहिए. यह जरूरी नहीं है कि जो रिस्क फैक्टर में नहीं है, वह खतरे से बाहर है. उनको भी उतना ही हार्ट अटैक का खतरा रहता है. यह एक मल्टीफैक्टरियल बीमारी है, जिसमें जेनेटिक फैक्टर ज्यादा महत्व देता है.
इसका रखें ख्याल
हार्ट अटैक होने के पहले कुछ हरकतें हमें आगाह कर देती हैं, जिनका हमें ख्याल रखना चाहिए. किसी भी उम्र में अगर सीने के बीच में दबाव, जलन या दर्द खास कर के पसीने के साथ हो, तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. यह लक्षण बायें हाथ में या जबड़े में भी हो सकता है. महिलाओं व उम्रदराज लोगों में भी यह लक्षण होता है, लेकिन वह नजरअंदाज कर देते है. अगर किसी को हार्ट अटैक आये तो उसे तत्काल एस्प्रिन की गोली लेना चाहिए. इससे 70 प्रतिशत तक लाभ होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें