अगर जीवनशैली को सुधार जाये, तो काफी हद तक हृदय की बीमारी से बचा जा सकता है. संतुलित खाना खाने, धूम्रपान व शराब से परहेज करने, फास्ट फूड से दूर रहने व नियमित आधा घंटा व्यायाम करने से हृदय रोग से बचा जा सकता है. खाने में हरी साग-सब्जी व फल का उपयोग करना चाहिए. नमक का प्रयोग कम करना चाहिए. मौके पर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ अभिषेक सहित कई डॉक्टर मौजूद थे.
BREAKING NEWS
शहर में बढ़ रहे हैं हृदय रोगी : डाॅ अंशुल
रांची: रिम्स के कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग में मंगलवार को वर्ल्ड हार्ट डे पर कार्यक्रम का आयाेजन किया गया. कार्डियेक सर्जन डॉ अंशुल कुमार ने बताया कि देश में हृदय रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा शहरी क्षेत्र के लोग तेजी से हृदय रोग की चपेट में […]
रांची: रिम्स के कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग में मंगलवार को वर्ल्ड हार्ट डे पर कार्यक्रम का आयाेजन किया गया. कार्डियेक सर्जन डॉ अंशुल कुमार ने बताया कि देश में हृदय रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा शहरी क्षेत्र के लोग तेजी से हृदय रोग की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में हमें बीमारी से पहले लोगों को बचने का उपाय करना चाहिए. डॉ अंशुल ने बताया कि आंकड़ों पर नजर डालें, तो 1000 शहरी लोगों में से 100 लोग हृदय से जुड़ी बीमारी से पीड़ित हैं. वहीं, 1000 ग्रामीण लोगों में से 30 लोग हृदय रोग की चपेट में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement