इस खराबी को दूर करने के बाद सिकिदिरी-नामकुम पुरानी लाइन और नयी लाइन से बिजली की उपलब्धता शुरू हो पायी. सिकिदिरी जल विद्युत परियोजना से बिजली का उत्पादन शुरू होने के बाद रात 8:50 बजे के बाद स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ. इसके बाद से कोकर, लालपुर, डोरंडा, हिनू, बूटी मोड़, अोरमांझी, नामकुम, टाटा रोड, चुटिया सहित बड़े इलाके में बिजली की आपूर्ति बहाल हो पायी. फिलहाल, नामकुम ग्रिड को 94 मेगावाट बिजली मिल रही है. जबकि, मांग 120 से 125 मेगावाट तक थी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि देर रात में इनलैंड पावर से बिजली का उत्पादन शुरू हो जायेगा. उधर, तार टूटने के कारण हटिया-नामकुम लाइन में आयी खराबी को देर रात दूर कर लिया जायेगा.
Advertisement
बढ़ी परेशानी: चटकपुर में एक लाख 32 हजार वोल्ट के तार पर वज्रपात, तीन घंटे अंधेरे में रही आधी रांची
रांची: राजधानी का बड़ा इलाका मंगलवार शाम तीन घंटे तक अंधेरे में रहा. ऐसा कांके चटकपुर में एक लाख 32 हजार वोल्ट के तार पर वज्रपात होने से हुआ. शाम 5:50 बजे के करीब बिजली गिरने से जाेरदार आवाज हुई और तार टूटकर गिर गया. वहीं तेज आवाज की वजह से आसपास के लोग सहम […]
रांची: राजधानी का बड़ा इलाका मंगलवार शाम तीन घंटे तक अंधेरे में रहा. ऐसा कांके चटकपुर में एक लाख 32 हजार वोल्ट के तार पर वज्रपात होने से हुआ. शाम 5:50 बजे के करीब बिजली गिरने से जाेरदार आवाज हुई और तार टूटकर गिर गया. वहीं तेज आवाज की वजह से आसपास के लोग सहम गये. इस घटना में पंडरा बाजार के समीप स्थित टावर लाइन नीचे झूल गया. उधर, सिकिदिरी और इनलैंड पावर से उत्पादन भी शून्य हो गया.
इस खराबी को दूर करने के बाद सिकिदिरी-नामकुम पुरानी लाइन और नयी लाइन से बिजली की उपलब्धता शुरू हो पायी. सिकिदिरी जल विद्युत परियोजना से बिजली का उत्पादन शुरू होने के बाद रात 8:50 बजे के बाद स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ. इसके बाद से कोकर, लालपुर, डोरंडा, हिनू, बूटी मोड़, अोरमांझी, नामकुम, टाटा रोड, चुटिया सहित बड़े इलाके में बिजली की आपूर्ति बहाल हो पायी. फिलहाल, नामकुम ग्रिड को 94 मेगावाट बिजली मिल रही है. जबकि, मांग 120 से 125 मेगावाट तक थी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि देर रात में इनलैंड पावर से बिजली का उत्पादन शुरू हो जायेगा. उधर, तार टूटने के कारण हटिया-नामकुम लाइन में आयी खराबी को देर रात दूर कर लिया जायेगा.
शहरवासी हुए परेशान : लगातार तीन घंटे तक बिजली नहीं रहने के कारण शहरवासी परेशान हो गये. पूजा का समय होने के बावजूद अंधेरे की वजह से लोगों को पूजा पंडाल घूमने और बाजार में खरीदारी करने में काफी परेशानी हुई. कई पंडालों में जेनरेटर आदि के सहारे बिजली बहाल की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement