रांची: लोकसभा चुनाव को लेकर राजधानी के अधिकतर थानों के पुलिसकर्मियों को चुनाव कार्य में लगाया गया है. इस कारण राजधानी के अधिकतर थानों में पुलिस की कमी है. झारखंड में प्रथम चरण के चुनाव में लोहरदगा, चतरा, पलामू व कोडरमा में चुनाव हुआ. ऐसे तो चुनाव कार्य के लिए पहले ही पुलिसकर्मियों को भेज दिया गया था.
10 अप्रैल को लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में चुनाव था. लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में रांची जिले का मांडर, बेड़ो व चान्हो क्षेत्र है. इस कारण जिला के एसएसपी प्रभात कुमार सहित अन्य अधिकारी चुनाव कार्य में व्यस्त रहे. इधर, पुलिसकर्मियों की कमी के कारण बचे पुलिसकर्मियों पर काम का बोझ बढ़ गया है. फाइलों का निबटारा भी नहीं हो पा रहा है.
30 पुलिसकर्मी व चार पदाधिकारी के भरोसे ट्रैफिक
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी चुनाव कार्य में लगाया गया है. वर्तमान में 30 पुलिसकर्मी व चार पदाधिकारी के भरोसे ट्रैफिक व्यवस्था है. रांची जिला के 300 में से करीब 270 पुलिसकर्मियों तथा 38 पदाधिकारी में 34 ट्रैफिक पदाधिकारियों को चुनाव कार्य में लगाया गया है. इस कारण राजधानी में अधिकतर ट्रैफिक पोस्ट पर ट्रैफिक पुलिस की संख्या काफी कम नजर आयी. अधिकतर ट्रैफिक पोस्ट पर एक महिला व एक पुरुष पुलिसकर्मी को लगाया गया था.