Advertisement
माता के दरबार की शोभा देख निहाल हुए भक्त
दुर्गोत्सव के रंग में राजधानी घुल रही है. धुप-धुवन से चारों दिशाएं सुगंधित हैं. पूजा पंडाल से ढोल-ढाक और तुरही की सुर लहरियां मां भगवती का आह्वान कर रही हैं, तो भक्तों के पग भी मचल रहे हैं. बच्चे, बूढ़े सब इस रंग में रंगे हैं. शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन स्कंदमाता दुर्गा की अराधना […]
दुर्गोत्सव के रंग में राजधानी घुल रही है. धुप-धुवन से चारों दिशाएं सुगंधित हैं. पूजा पंडाल से ढोल-ढाक और तुरही की सुर लहरियां मां भगवती का आह्वान कर रही हैं, तो भक्तों के पग भी मचल रहे हैं. बच्चे, बूढ़े सब इस रंग में रंगे हैं. शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन स्कंदमाता दुर्गा की अराधना में जग तल्लीन है. पूजा पंडाल के पट खुल रहे हैं, तो भक्तों की उत्सुकता भी बढ़ रही है. मंगलवार को राजधानी भव्य पूजा पंडाल के पट मां के भक्तोें के लिए खोल दिये गये. इन पूजा पंडाल में कारीगरों के सधे हाथों की कलाकृतियों को भक्त निहारते थक नहीं रहे हैं. देर शाम भक्ति रस में डूबे श्रद्धालुओं का जत्था मां के दर्शन के लिए निकला. पूजा पंडाल के पास लगे मेले ने शहरवासियों की खुशियों में चार चांद लगा दिये हैं. मेले में बच्चे चहक रहे हैं. मेला घूमते बच्चे और हाथ थामे चल रहे मां-बाप कदम दर कदम कौतूहल में डूबे हैं. सतरंगी रोशनी में जैसे शहर नहा रहा है. पूजा समितियों ने एेसी बेहतरीन लाइटिंग की है कि दुर्गोत्सव की छटा निराली है. भव्य तोरण द्वारा से गुजरते लोग जैसे किसी आलौकिक दुनिया में प्रवेश कर रहे हैं. पूजा का यह रंग और उत्साह अभी और परवान चढ़ेगा.
रांची: जैसा कि रांची जिला दुर्गा पूजा समिति और महानगर दुर्गा पूजा समिति ने वादा किया था, राजधानी के कई प्रमुख दुर्गापूजा पंडालों के पट सोमवार को खुल गये. यह फैसला श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए लिया गया है. जिन प्रमुख दुर्गापूजा पंडालों के पट सोमवार को खुले, उनमें बकरी बाजार, रेलवे स्टेशन, नवयुवक संघ दुर्गापूजा समिति लोअर चुटिया, प्रगति प्रतीक क्लब किशोरगंज आिद शामिल हैं. जैसे ही पंडालों के पट खुले, वहां मौजूद गणमान्य लोगों और श्रद्धालुओं ने माता का जयकारा लगाया. पंडालों में उमड़ी भीड़ माता की भव्य प्रतिमाएं और दरबार की शोभा देख अभिभूत थे.
बकरी बाजार पूजा पंडाल : भारतीय युवक संघ दुर्गा पूजा समिति बकरी बाजार के पूजा पंडाल के पट का अनावरण सोमवार की शाम नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय व संघ के अध्यक्ष अशोक चौधरी, पार्षद निकिता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया . श्री सिंंह ने कहा कि माता रानी हमसबों को बुद्धि, सदभावना व शांति प्रदान करे. उन्होंने दुर्गा पूजा की बधाई दी. प्रधान पुजारी कमलेश पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार किया. पंडाल का पट खुलते ही लोगों ने जयकारा लगाया. यहां मां की प्रतिमा व पंडाल काफी खूबसूरत नजर आ रहा है. यहां विश्व के सभी देश के हाथ मिलकर दुनिया को उठाये हुए है अौर उसके उपर एक पक्षी बैठा हुआ है. पंडाल के बाहर झूले आदि लगाये गये है.जिसका लोग लुफ्त उठा रहे है. समिति की अोर से अतिथियों व पंडाल के निर्माता व प्रधान पुजारी को सम्मानित किया गया.
आज छप्पन सेट पूजा पंडाल का उदघाटन, 28 को डांडिया : सार्वजनिक दुर्गा पूजा, छप्पन सेट द्वारा बनाये गये पूजा पंडाल का मंगलवार को उदघाटन होगा. समिति द्वारा छप्पन सेट मैदान में 50 फीट ऊंचे भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है. छप्पन सेट और डोरंडा-नामकुम पथ तोरण द्वार और लाइट की सजावट की गयी है. समिति के अध्यक्ष गोपी दुबे ने बताया कि 28 सितंबर को डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. 27 सितंबर को भोग वितरण होगा. पूजा के आयोजन में कॉलोनी के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
70 फीट के रावण का होगा दहन : पंजाबी हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी के तत्वावधान में इस वर्ष भी धूमधाम से रावम दहन कार्यक्रम का आयोजन होगा. कमेटी के चेयरमैन टीआर आनंद अौर सचिव आशीष भाटिया ने बताया कि इस बार रावण के पुतले की लंबाई 70 फीट, कुंभकर्ण का पुतला 65 फीट अौर मेघनाथ का पुतला 60 फीट का होगा. सोने की लंका भी होगी. आतिशबाजी को लेकर खास बात यह होगी कि पटाखे आवाज अौर प्रकाश तो देंगे पर धुआं नहीं निकलेगा. इससे वातावरण प्रदूषित नहीं होगा. एक अौर नयी व्यवस्था की गयी है. मुख्यमंत्री अौर विशिष्ट अतिथि मंच से ही रिमोट के द्वारा पुतला दहन करेंगे. रावण दहन से पूर्व भांगड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. कार्यक्रम बिरादरी के अध्यक्ष राजेश खन्ना के नेतृत्व में हो रहा है. आयोजन को सफल बनाने में राकेश जग्गी, राहुल माकन, कर्णवीर भाटिया, अजय मिनोचा, डॉ नितेश भाटिया, अमन खन्ना, सुमित चड्ढा, विकास अरोड़ा सहित अन्य सदस्य लगे हैं.
प्रगति प्रतीक क्लब किशोरगंज
प्रगति प्रतीक क्लब किशोरगंज के पट का उदघाटन पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. उन्होंने राज्य के सभी लोगों को दुर्गापूजा की बधाई दी. साथ ही समिति द्वारा विश्व कप का प्रारूप तैयार करने पर आयोजकों को बधाई दी अौर पंडाल की सराहना की. उदघाटन में महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष महुआ मांझी सहित अन्य उपस्थित थे.
मनीष सिंह, नवीन चंचल सहित अन्य ने अतिथियों का स्वागत किया .
रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति
रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उदघाटन सोमवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने किया. समिति अध्यक्ष मुनचुन राय ने अतिथियों का स्वागत किया. समिति की अोर से अोड़िशा की कला संस्कृति व पुरी, कोणार्क मंदिर, मुक्तेश्वर धाम का प्रारूप तैयार किया गया है. श्री राय ने कहा कि षष्ठी से भक्तों को दर्शन करने में कोई परेशानी नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement