प्रेमनगर पुल के निकट आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष पवन तोपनो ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में विरोध दर्ज कराना जरूरी है़ सुजीत कुजूूर ने कहा कि भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक व धर्मांतरण बिल थोपा गया है़ इनसे आदिवासी समाज में नाराजगी है़ कुलदीप तिग्गा ने कहा कि यदि सरकार को आदिवासियों से हमदर्दी है, तो उसे सरना कोड देना चाहिए़ ऑल चर्चेज कमेटी युवा संघ के अध्यक्ष कुलदीप तिर्की ने कहा कि किसका साथ और किसका विकास है? क्या कारण है कि सरकार के खिलाफ नारेबाजी हो रही है, लोग तपती धूप में सभाएं कर रहे हैं?
प्रभाकर कुजूर ने पेसा कानून, पांचवीं अनुसूची, छठी अनुसूची, सीएनटी व एसपीटी एक्ट के बारे में बताया़ उन्होंने कहा कि आदिवासियों को संवैाधानिक बातों की जानकारी होनी चाहिए़ यहां गलत तरीके से पंचायत व नगर निगम बनाये गये हैं, जिनके माध्यम से आदिवासियों के संसाधनों की लूट हो रही है़ जेवियर कुजूर ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की वर्तमान नीतियां आदिवासियों, दलितों, अल्पसंख्यकों, मजदूरों, किसानों व महिलाओं के अनुकूल नहीं है़ं अनिता गाड़ी ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आयी है, लोगों की तकलीफें बढ़ी है़ं झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक हेरेंज ने कहा कि अब सरना और ईसाई आदिवासी जागरूक हो गये है़ं संदीप उरांव ने कहा कि रघुवर सरकार का यही रवैया रहा, तो एक और उलगुलान तय है़ मौके पर सुमित तिग्गा, विशाल परधिया, मानिक तिर्की आदि मौजूद थे.