24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी एकता मंच ने पुतला फूंका, भूमि अधिग्रहण व धर्मांतरण बिल के खिलाफ मार्च निकाला

रांची : आदिवासी एकता मंच के बैनर तले रविवार को सैकड़ों आदिवासियों ने भूमि अधिग्रहण बिल रद्द करने, सरना कोड लागू करने व धर्मांतरण बिल रद्द करने की मांग को लेकर कांके चौक से प्रेमनगर पुल तक जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. सीएम का पुतला फूंका. लोगों ने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं […]

रांची : आदिवासी एकता मंच के बैनर तले रविवार को सैकड़ों आदिवासियों ने भूमि अधिग्रहण बिल रद्द करने, सरना कोड लागू करने व धर्मांतरण बिल रद्द करने की मांग को लेकर कांके चौक से प्रेमनगर पुल तक जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. सीएम का पुतला फूंका. लोगों ने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गयीं, तो और तेज आंदोलन करेंगे़.

प्रेमनगर पुल के निकट आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष पवन तोपनो ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में विरोध दर्ज कराना जरूरी है़ सुजीत कुजूूर ने कहा कि भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक व धर्मांतरण बिल थोपा गया है़ इनसे आदिवासी समाज में नाराजगी है़ कुलदीप तिग्गा ने कहा कि यदि सरकार को आदिवासियों से हमदर्दी है, तो उसे सरना कोड देना चाहिए़ ऑल चर्चेज कमेटी युवा संघ के अध्यक्ष कुलदीप तिर्की ने कहा कि किसका साथ और किसका विकास है? क्या कारण है कि सरकार के खिलाफ नारेबाजी हो रही है, लोग तपती धूप में सभाएं कर रहे हैं?

प्रभाकर कुजूर ने पेसा कानून, पांचवीं अनुसूची, छठी अनुसूची, सीएनटी व एसपीटी एक्ट के बारे में बताया़ उन्होंने कहा कि आदिवासियों को संवैाधानिक बातों की जानकारी होनी चाहिए़ यहां गलत तरीके से पंचायत व नगर निगम बनाये गये हैं, जिनके माध्यम से आदिवासियों के संसाधनों की लूट हो रही है़ जेवियर कुजूर ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की वर्तमान नीतियां आदिवासियों, दलितों, अल्पसंख्यकों, मजदूरों, किसानों व महिलाओं के अनुकूल नहीं है़ं अनिता गाड़ी ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आयी है, लोगों की तकलीफें बढ़ी है़ं झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक हेरेंज ने कहा कि अब सरना और ईसाई आदिवासी जागरूक हो गये है़ं संदीप उरांव ने कहा कि रघुवर सरकार का यही रवैया रहा, तो एक और उलगुलान तय है़ मौके पर सुमित तिग्गा, विशाल परधिया, मानिक तिर्की आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें