24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत यात्रा अभियान को लेकर कैलाश सत्यार्थी आज आयेंगे रांची

रांची: सुरक्षित बचपन, सुरक्षित भारत अभियान के तहत बाल यौन हिंसा एवं बाल दुर्व्यवहार मामले को लेकर नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी 25 सितंबर को रांची पहुंचेंगे. इसी दिन रिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल द्रौपदी मुरमू मौजूद रहेंगी. वहीं, विशिष्ट अतिथि के तौर […]

रांची: सुरक्षित बचपन, सुरक्षित भारत अभियान के तहत बाल यौन हिंसा एवं बाल दुर्व्यवहार मामले को लेकर नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी 25 सितंबर को रांची पहुंचेंगे. इसी दिन रिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल द्रौपदी मुरमू मौजूद रहेंगी. वहीं, विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव, पद्मश्री अशोक भगत व मुकुंद नायक भी शामिल होंगे.

इसके अलावा कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो भी रहेंगे. रांची पहुंचते ही वो सबसे पहले बिरसा चौक पर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इस संबंध में बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने रविवार को आयोग कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि झारखंड में भारत यात्रा का आयोजन झारखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया जा रहा है.

रिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चे, शिक्षक व संबंधित विभागों के अधिकारी भी शामिल होंगे. रिम्स में कार्यक्रम के बाद कैलाश सत्यार्थी बच्चों के साथ पैदल मार्च करते हुए राजकीय कन्या उच्च विद्यालय बरियातू रांची तक जायेंगे. उन्होंने बताया कि श्री सत्यार्थी 25 सितंबर को सुबह 9.15 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. श्रीमती कुजूर ने बताया कि रांची के बाद भारत यात्रा 26 सितंबर को दिन के 10 बजे रामगढ़, हजारीबाग, गिरिडीह व कोडरमा होते हुए बिहार के लिए रवाना होगी. इस यात्रा में बाल अधिकार पर कार्य करनेवाली विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, भारत यात्रा आयोजन समिति के सदस्य एवं बच्चे शामिल होंगे.

झारखंड में कहां-कहां जायेगी भारत यात्रा
यह यात्रा 26 सितंबर को रामगढ़ जायेगी. इसके बाद यह यात्रा 27 सितंबर को हजारीबाग, 28 सितंबर को गिरिडीह, 29 व 30 सितंबर को कोडरमा जायेगी. इस दौरान विभिन्न जिलों में कार्यक्रमों के अलावा पैदल मार्च भी आयोजित किये जायेंगे.
कार्यक्रम के बारे में सभी सदस्यों की सहमति नहीं ली
बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ मनोज कुमार ने कहा है कि कैलाश सत्यार्थी के कार्यक्रम को लेकर पांच में से तीन सदस्यों ने ही सहमति दी है. जबकि, सभी सदस्यों की सहमति जरूरी है. उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यक्रम को लेकर इससे संबंधित कोई भी बैठक सदस्यों के साथ नहीं की गयी. इस संबंध में पूछे जाने पर आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कई बार बैठकें हुईं. सभी बैठकों में सदस्य भी शामिल थे. कार्यक्रम सदस्यों की सहमति के बाद ही तय किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें