मालूम हो कि पूर्व में आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया था. इसमें 5138 उम्मीदवार सफल घोषित किये गये थे. बाद में मामला उच्च न्यायालय पहुंचा. उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में संशोधित रिजल्ट जारी किया गया. इसमें कुल छह हजार 103 उम्मीदवार सफल घोषित हुए. हालांकि इस परीक्षा का मामला अभी भी उच्च न्यायालय में चल रहा है.
छठी सिविल सेवा परीक्षा में प्रशासनिक सेवा के 143 पद, वित्त सेवा के 104 पद, शिक्षा सेवा के 36 पद, योजना सेवा के 18 पद, सहकारिता सेवा के नौ पद, सूचना सेवा के सात पद, पुलिस सेवा के छह पद अौर सामाजिक सुरक्षा सेवा के तीन रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है. परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दिन के एक बजे तक अौर द्वितीय पाली अपराह्न दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी.
आयोग के सचिव जगजीत सिंह के अनुसार मुख्य परीक्षा के लिए चयनित वैसे उम्मीदवार, जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा के लिए अॉनलाइन आवेदन में आरक्षण, विकलांगता, खेलकूद, भूतपूर्व सैनिक व झारखंड सरकार के सरकारी सेवक के रूप में अधिकतम उम्र सीमा में छूट के लाभ के लिए दावा किया है, उन्हें प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. वैसे उम्मीदवार को छह नवंबर 2017 तक संबंधित प्रमाण पत्र स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करना है, साथ ही हार्ड कॉपी आयोग कार्यालय में हाथों-हाथ/स्पीड पोस्ट/निबंधित डाक के माध्यम से जमा करना है.