Advertisement
Free Parking : सप्तमी से दशमी तक रांची में नहीं देना होगा पार्किंग शुल्क
रांची : दुर्गा पूजा को लेकर रांची नगर निगम ने शहरवासियों को राहत दी है. नगर निगम बोर्ड ने यह फैसला लिया है कि सप्तमी से लेकर दशमी तक मेला घूमने वाले लोगों से किसी प्रकार का पार्किंग शुल्क नहीं लिया जायेगा. इस संबंध में जल्द ही रांची नगर निगम आदेश जारी करेगा. उप महापौर […]
रांची : दुर्गा पूजा को लेकर रांची नगर निगम ने शहरवासियों को राहत दी है. नगर निगम बोर्ड ने यह फैसला लिया है कि सप्तमी से लेकर दशमी तक मेला घूमने वाले लोगों से किसी प्रकार का पार्किंग शुल्क नहीं लिया जायेगा. इस संबंध में जल्द ही रांची नगर निगम आदेश जारी करेगा. उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि पूजा के दौरान लाखों लोग मेला घूमने निकलते हैं. शहरवासियों की सुविधा को देखते हुए चार दिनों तक पार्किंग शुल्क वसूलने पर रोक लगायी गयी है.
पार्षदों की मांग पर दी गयी सहमति
20 सितंबर को हुई बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने यह मांग उठायी थी. पार्षदों का कहना था कि शहर के अधिकतर पूजा पंडाल मेन रोड से सटे हुए इलाके में हैं. ऐसे में मेला घूमने आये लोगों को पार्किंग स्स्थलों में ही वाहन खड़ा करना होगा. वर्तमान में निगम द्वारा चयनित एजेंसी द्वारा मेन रोड में पार्किंग शुल्क घंटे के हिसाब से वसूला जाता है, जिसकी दर बहुत है. इसलिए पूजा के दौरान चार दिनों तक पार्किंग शुल्क वसूलने पर रोक लगायी जाये.
पार्किंग में वाहन खड़ा कर मेला घूमें : इन चार दिनों तक लोग शहर के पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़ा कर मेला घूम सकते हैं या फिर खरीदारी कर सकते हैं. मेला घूमने के नाम पर सड़क पर वाहन खड़ा करना वर्जित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement