14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#JSSC-1.75 लाख आवेदन रद्द, नौकरी के लिए कर रहे हैं ऑनलाइन आवेदन, तो हो जायें सावधान, जानिये क्या रखें ध्यान

आप किसी नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए. आपको लापरवाही काफी महंगी पड़ सकती है. आप नौकरी का मौका गंवा सकते हैं. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने अभ्यर्थियों द्वारा अपूर्ण ऑनलाइन आवेदन किये जाने के कारण 1.75 लाख आवेदन रद्द कर दिया है. आप चाहते हैं कि आवेदन […]

आप किसी नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए. आपको लापरवाही काफी महंगी पड़ सकती है. आप नौकरी का मौका गंवा सकते हैं. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने अभ्यर्थियों द्वारा अपूर्ण ऑनलाइन आवेदन किये जाने के कारण 1.75 लाख आवेदन रद्द कर दिया है. आप चाहते हैं कि आवेदन त्रुटिरहित हो, तो विश्व भारती कोचिंग (रांची) के निदेशक सुनील मिश्रा से जानिये कि आवेदन करते वक्त किन बातों का ध्यान रखा जाये.

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया से नहीं हैं वाकिफ

विश्व भारती कोचिंग (रांची) के निदेशक सुनील मिश्रा कहते हैं कि आज जमाना तकनीक का है. लिहाजा अधिकतर चीजें ऑनलाइन हो गयी हैं. प्रतियोगिता परीक्षाएं भी ऑनलाइन हो गयी हैं. ऐसे में ऑनलाइन आवेदन करना आज अभ्यर्थियों की जरूरत बन गयी है, लेकिन झारखंड के छात्र अभी तक इस ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया से पूरी तरह वाकिफ नहीं हैं. इस कारण बड़ी संख्या में आवेदन अस्वीकृत हो रहे हैं.

1.75 लाख आवेदन रिजेक्ट

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आवेदन करने में अभ्यर्थियों की लापरवाही के कारण झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से 1.75 लाख आवेदन रिजेक्ट कर दिये गये हैं. इनमें इंडिया रिजर्व बटालियन सामान्य आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2017(प्रा.), झारखंड पुलिस रेडियो ऑपरेटर प्रतियोगिता परीक्षा-2017, झारखंड पुलिस रेडियो अवर निरीक्षक वितंतु प्रतियोगिता परीक्षा-2017 एवं झारखंड पुलिस अवर निरीक्षक सीमित प्रतियोगिता परीक्षा-2017 के अभ्यर्थी शामिल हैं.

इंडिया रिजर्व बटालियन के 1.31 लाख अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द

इंडिया रिजर्व बटालियन सामान्य आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2017(प्रा.) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले 1,24,540 अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क जमा नहीं करने के कारण रद्द कर दिया गया. 6,605 अभ्यर्थियों ने आवेदन शुल्क तो दिया, लेकिन फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया. इनका भी आवेदन अस्वीकृत कर दिया गया है.

2,358 अभ्यर्थियों के आवेदन रिजेक्ट

झारखंड पुलिस अवर निरीक्षक सीमित प्रतियोगिता परीक्षा-2017 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले 2,358 अभ्यर्थियों के आवेदन अस्वीकृत कर दिये गये हैं. 2,339 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन तो किया, लेकिन शुल्क जमा नहीं किया, जबकि 19 अभ्यर्थियों ने आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया. इस कारण इनके आवेदन रिजेक्ट कर दिये गये हैं.

36,782 अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द

झारखंड पुलिस रेडियो ऑपरेटर प्रतियोगिता परीक्षा-2017 के लिए किए गये रजिस्ट्रेशन में से 36 हजार 123 का आवेदन इसलिए रिजेक्ट कर दिया गया, क्योंकि इन अभ्यर्थियों ने आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं किया था. अपूर्ण आवेदन के कारण इसे अस्वीकृत कर दिया गया. फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड नहीं करने के कारण 659अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द कर दिया गया.

5,210 के आवेदन किये गये अस्वीकृत

झारखंड पुलिस रेडियो अवर निरीक्षक वितंतु प्रतियोगिता परीक्षा-2017 में आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करने के कारण 5 हजार 117 अभ्यर्थियों का आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया. 93 अभ्यर्थियों ने शुल्क का भुगतान तो किया, लेकिन फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया. इसके कारण जेएसएससी ने इनका भी आवेदन अस्वीकृत कर दिया.

ऑनलाइन आवेदन करने वक्त रखें ध्यान

विश्व भारती कोचिंग (रांची) के निदेशक सुनील मिश्रा कहते हैं कि ऑनलाइन आवेदन करने वक्त कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें. आपकी छोटी सी लापरवाही बड़ा मौका छीन सकती है. आप जब भी ऑनलाइन आवेदन करें, तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें.

1.ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तीन स्टेज में पूरे किये जाते हैं. रजिस्ट्रेशन, शुल्क भुगतान, फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करना.

2.आवेदन करने के शुरुआती दिनों में ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें.

3.अधिकतर अभ्यर्थी आखिरी तारीख के इंतजार में रहते हैं. ऐसी लापरवाही कतई नहीं बरतें.

4.रजिस्ट्रेशन करने के 24 घंटे के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान किया जा सकता है. बिना देरी किये शीघ्र आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.

5.कई बार इंटरनेट को लेकर तकनीकी परेशानी रहती है. ऐसे में पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए.

6.ऑनलाइन आवेदन करने वक्त तकनीकी रूप से पूरी तरह तैयार रहें.सावधानीपूर्वक रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क भुगतान की प्रक्रिया पूरी करें. पेमेंट किये गये पेज का प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें.

7.फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने में तकनीकी समस्याएं आती हैं लेकिन आप सतर्क रहें. फॉर्म भरने के बाद प्रिंटआउट जरूर सुरक्षित रख लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें