22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर व फिरायालाल का ऑन द स्पॉट उपहार जीतने का मौका आज

रांची : प्रभात खबर, रेडियो धूम एवं फिरायालाल के संयुक्त तत्वावधान में पूजा के शुभ अवसर पर ग्राहकों के लिए 23 सितंबर को इवेंट का आयोजन किया जा रहा है़ इवेंट शाम पांच बजे से आठ बजे तक अलबर्ट एक्का चौक स्थित फिरायालाल में होगा. इस दौरान ग्राहकों को ऑन द स्पॉट सरप्राइज गिफ्ट जीतने […]

रांची : प्रभात खबर, रेडियो धूम एवं फिरायालाल के संयुक्त तत्वावधान में पूजा के शुभ अवसर पर ग्राहकों के लिए 23 सितंबर को इवेंट का आयोजन किया जा रहा है़ इवेंट शाम पांच बजे से आठ बजे तक अलबर्ट एक्का चौक स्थित फिरायालाल में होगा. इस दौरान ग्राहकों को ऑन द स्पॉट सरप्राइज गिफ्ट जीतने का मौका मिलेगा़ रेडियो धूम के आरजे ग्राहकों से सवाल करेंगे़ सही जवाब देने पर ग्राहकों को ऑन द स्पॉट गिफ्ट दिया जायेगा़

फिरायालाल में पूजा के अवसर पर ग्राहकों को जेंट्स वियर पर ऑफर दिया जा रहा है़ महिलाओं के लिए साड़ियों के बेहतरीन कलेक्शन लाये गये हैं. बच्चों के लेटेस्ट कलेक्शन भी उपलब्ध हैं. वैन हुसैन से 5499 की खरीद पर 2999 का बैग एक रुपये में मिलेगा़ लुइस फिलिप से 7500 रुपये एवं इसके ऊपर की खरीद पर 1500 रुपये की छूट दी जा रही है़ एलेनसोली से 4999 की खरीद पर 2599 का बैग 99 रुपये में दिया जायेगा. पार्क एवेन्यू से 4999 रुपये की खरीद पर 2000 रुपये का बैग मुफ्त में दिया जायेगा.
9999 रुपये की खरीद पर 5000 रुपये का 18 इंच ट्रॉली बैग मिलेगा़ वहीं, 19999 की खरीद पर 9000 रुपये का 24 इंच ट्रॉली बैग मिलेगा़ टर्टल से 2995 रुपये की खरीद पर लैपटॉप बैग केवल 99 रुपये में दिया जायेगा. ब्लैक बेरी से 4995 रुपये की खरीद पर 3495 का बैग फ्री मिलेगा़ बेसिक ब्रांड के 4999 रुपये की खरीद पर 2299 का डेनिम बैग मुफ्त दिया जायेगा. स्पाइकर से 4999 रुपये की खरीद पर 2499 रुपये का डफल बैग फ्री मिलेगा़ लिवाइस से 4999 रुपये की खरीद पर 2999 रुपये का डफल बैग मुफ्त दिया जायेगा़, जबकि 6999 रुपये की खरीद पर 3999 रुपये का लैपटॉप बैग फ्री दिया जा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें