रांची : भाजपा ने विपक्ष पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में कहा कि विपक्ष रघुवर सरकार के 1000 दिनों में किये गये विकास देख बदहवास हो गया है. झारखंड की गणना एक उभरते हुए प्रगतिशील राज्य के रूप में हो रही है.
इसे विपक्ष पचा नहीं पा रहा है. नेताओं ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन करनेवाले बाबूलाल मरांडी एवं हेमंत सोरेन ने आज तक उन जमीनों को मूल रैयत को नहीं लौटाया है. हेमंत सोरेन ने स्थानीय नीति के नाम पर अर्जुन मुंडा की सरकार से समर्थन वापस लिया था. रघुवर सरकार ने स्थानीय नीति बनवाकर एक लाख लोगों को रोजगार दिया. मोमेंटम झारखंड के 80 काम शुरू हो गये हैं. नेताओं ने कहा कि रघुवर सरकार में गरीबों के लिए योजनाएं बनी है
और विकास कार्य भी युद्ध स्तर पर काम हो रहा है. इसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है. योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए इनका प्रचार प्रसार आवश्यक होता है. इसलिए इस पर उचित खर्च भी हुआ है. उन्होंने कहा कि विपक्ष धर्मांतरण में लिप्त शक्तियों के हाथों में खेल रहा है.