28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरातल पर दिख रहा काम

कांके : रघुवर सरकार के एक हजार दिन पूरा होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन सांसद रामटहल चौधरी, विधायक डॉ जीतूचरण राम, बीएयू कुलपति डॉ पी कौशल ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सांसद ने कहा कि सरकार का कार्य धरातल पर दिख […]

कांके : रघुवर सरकार के एक हजार दिन पूरा होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन सांसद रामटहल चौधरी, विधायक डॉ जीतूचरण राम, बीएयू कुलपति डॉ पी कौशल ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सांसद ने कहा कि सरकार का कार्य धरातल पर दिख रहा है. सड़क, बिजली, पेयजल, सिंचाई के क्षेत्र में सरकार का कार्य सराहनीय है. विधायक डॉ राम ने अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी.

सभा को डॉ पी कौशल, पूर्व विधायक रामचंद्र बैठा, जिप सदस्य अनिल महतो टाइगर, उपप्रमुख मुकेश साहू, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष जैलेंद्र व अभिषेक कुमार ने संबोधित किया. मौके पर बीडीअो, सीओ, बीएसओ सहित आलोक कुमार, सुमन प्रताप गांगुली, सोमा उरांव, सोमनाथ मुंडा, अख्तर हुसैन सहित पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.

422 केसीसी का वितरण :

मेले में किसानों व गरीबों के बीच 422 किसान क्रेडिट कार्ड (कुल राशि लगभग ढाई करोड़), 22 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र, 2171 साइकिल, 32 पंप सेट, 30 गैस कनेक्शन व चूल्हा, तीन भूमि स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. मेले में बीएयू, भूमि संरक्षण विभाग, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, वेटनरी, ग्रामीण विकास विभाग, विभिन्न सरकारी बैंकों के 15 स्टॉल लगाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें