18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने सरकार की विफलता पर जारी किया रिपोर्ट कार्ड, तो भाजपा ने दिया जवाब

अस्पतालों में दवा नहीं, दारू बेचने लगे रांची : कांग्रेस ने सरकार के एक हजार दिन पूरे होने पर मोर्चा खोला है़ रघुवर सरकार की विफलता पर रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए कहा है कि यह सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है़ विकास के खोखले दावे किये जा रहे है़ं रिपोर्ट कार्ड में महिला […]

अस्पतालों में दवा नहीं, दारू बेचने लगे
रांची : कांग्रेस ने सरकार के एक हजार दिन पूरे होने पर मोर्चा खोला है़ रघुवर सरकार की विफलता पर रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए कहा है कि यह सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है़ विकास के खोखले दावे किये जा रहे है़ं रिपोर्ट कार्ड में महिला उत्थान कार्यक्रम में विफल, आर्थिक और बजटीय कुप्रबंधन, कृषि, स्वास्थ्य से लेकर विधि-व्यवस्था में सरकार की विफलताओं का अारोप लगाते हुए आंकड़े पेश किये गये हैं. पार्टी अध्यक्ष सुखदेव भगत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार ने मोमेंटम झारखंड की बात की थी, लेकिन वर्तमान सरकार में मूवमेंट इन झारखंड चल रहा है़

सीएनटी-एसपीटी के खिलाफ आंदोलन, किसानों का आंदोलन, छात्रों का आंदोलन, शिक्षकों का आंदोलन, सरना कोड के लिए आंदोलन ही चल रहा है़ सरकार की नीतियाें का विरोध हो रहा है़ सरकारी अस्पतालों में दवाइयां नहीं है, लेकिन सरकार दारू जरूर बेच रही है़ प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अमित शाह को सरकार ने अपनी नाकामी को उपलब्धि बता कर दिखाया़ महिला सशक्तिकरण की बात कही जाती है, लेकिन महिला उत्थान के पैसे खर्च नहीं हो रहे़ मुख्यमंत्री विधवा पेंशन के पैसे खर्च नहीं हुए़ श्री भगत ने कहा कि सरकार को प्रजातांत्रिक और संवैधानिक संस्थाओं पर विश्वास नहीं है़ सरकार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टाॅलरेंस की बात करती है, लेकिन सदन में पेयजल घोटाले में निगरानी जांच की बात कही गयी, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई़ दुमका आयुक्त की जांच के बाद भी पाकुड़ में अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई. श्री भगत ने कहा कि राज्य में वित्तीय और बजट में कुप्रबंधन है़ 5 हजार करोड़ रुपये निकाल कर आज तक डीसी बिल नहीं दिया गया है़ 49 बार वित्तीय कानून तोड़ कर 165 करोड़ रुपये निकाल लिये गये़ एमओयू आज तक धरातल पर नहीं उतरी. श्री भगत ने कहा यह सरकार जनविरोधी है़ कफन पर भी जीएसटी लगा दिया गया है़ कपड़ा व्यवसाय को तबाह किया जा रहा है़ मौके पर कांग्रेस नेता प्रदीप तुलस्यान, समशेर आलम, आलोक कुमार दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव और ज्योति सिंह मथारू मौजूद थे़
कांग्रेस ने विफलता के आरोप लगाते हुए जो आंकड़े दिये
1. किशोरी दक्षता के 10 करोड़ खर्च नहीं हुए़ 2. प्रति व्यक्ति आय के मामले में पूरे देश में नीचे से झारखंड का 6वां स्थान 3. झारखंड में बेरोजगारी राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है़ 7़7 प्रतिशत बेरोजगारी की बात सरकार स्वीकार करती है़ 4. स्वास्थ्य सेवाओं में झारखंड 12वें से 16वें स्थान पर. 5. कैपिटल एक्सपेंडिचर में गिरावट 11 से 14 वें स्थान पर. 6. बजट का पैसा खर्च नहीं कर, पीएल एकाउंट में डाल दिया़
कांग्रेस कर रही अनर्गल बयानबाजी
भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस मृतप्राय हो चुकी है. गांव, टोले में उसका अस्तित्व समाप्त हो चुका है. ऐसे में वह अनर्गल बयानबाजी कर खबरों में बने रहना चाहती है. कांग्रेस के चरित्र को पहचान कर पिछले चुनाव में झारखंड की जनता उसे नकार चुकी है. आनेवाले समय में कांग्रेस की स्थिति और भी खराब होगी. श्री प्रकाश गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार अपने कार्यकाल का 1000 दिन पूरा कर रही है. यह अब तक का स्वर्णिम शासनकाल है. सरकार ने संतुलित व समावेशी विकास का नमूना पेश किया है. यह भ्रष्टाचार मुक्त व पारदर्शी सरकार है. विपक्ष के एक नेता भी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पा रहे हैं. सरकार ने अपने 1000 दिन में विकास के नये आयाम स्थापित किये हैं. विकास दर में झारखंड गुजरात के बाद देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. श्रम सुधार के मामले में झारखंड पहले पायदान पर खड़ा है.

आधारभूत संरचना व कानून व्यवस्था में भी सुधार हुअा है. संगठित अपराध कम हुए हैं. एक तरफ जहां सरकार की लोकप्रियता बढ़ी है. वहीं, दूसरी तरफ संगठन 29512 बूथों पर पहुंच चुका है. भाजपा कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं. श्री प्रकाश ने कहा कि विकास के मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए.
एक्जिट पोल से घबरा गयी कांग्रेस : प्रतुल
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि एक संस्था बीएमआर ने हाल ही झारखंड का एक्जिट पोल किया है. इसमें कहा गया है कि अगर अभी चुनाव हो जाते हैं, तो भाजपा को 65 सीटें मिलेगी. वहीं कांग्रेस दो सीटों पर सिमट जायेगी. एक्जिट पोल में भाजपा का मत प्रतिशत भी बढ़ा है. उन्होंने कहा कि एक्जिट पोल को देख कर कांग्रेस नेता घबरा गये हैं और बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें