सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसएस प्रसाद के कोर्ट में बिहार के तत्कालीन रेसिडेंट असिस्टेंट कमिश्नर कारू राम अौर बिहार के तत्कालीन पुलिस पदाधिकारी रिचर्ड अमरेंद्र विश्वास की गवाही दर्ज की गयी. कारू राम ने अपनी गवाही में बताया कि उन्हें राबड़ी देवी से 81 हजार रुपये मिले थे. यह राशि अजमेर के मेयो गर्ल्स कॉलेज में लालू प्रसाद की बेटियों के एडमिशन के लिए दी गयी थी. वे दिल्ली के केनरा बैंक में ड्राफ्ट बनाने के लिए गये थे. 40,500 रुपये के दो ड्राफ्ट उन्हें बनवाने थे. इसमें उन्होंने आरके राणा की भी मदद ली थी.
Advertisement
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद सीबीआइ की विशेष अदालत में हाजिर हुए, चारा घोटाला मामले में दर्ज हुई गवाही
रांची : चारा घोटाला मामले में गुरुवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद सीबीआइ की विशेष अदालत में हाजिर हुए. उन्होंने चारा घोटाला से जुड़े तीन मामले आरसी 64ए/96, आरसी 68ए/96 अौर आरसी 38ए/96 में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसएस प्रसाद के कोर्ट में बिहार के तत्कालीन रेसिडेंट असिस्टेंट कमिश्नर […]
रांची : चारा घोटाला मामले में गुरुवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद सीबीआइ की विशेष अदालत में हाजिर हुए. उन्होंने चारा घोटाला से जुड़े तीन मामले आरसी 64ए/96, आरसी 68ए/96 अौर आरसी 38ए/96 में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.
गवाही में इतनी सुस्ती क्यों बरत रहे हैं?
सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसएस प्रसाद की अदालत ने तीसरे गवाह डीपी अोझा की गवाही भी कराने को कहा. बचाव पक्ष के अधिवक्ताअों ने कहा कि अभी उनकी गवाही दूसरे कोर्ट में चल रही है. उनकी गवाही कल करा देते हैं. इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि गवाही में सुस्ती क्यों बरत रहे हैं? गवाह को बुलायें अौर आज ही गवाही पूरी करा लें. इससे पूर्व सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में आरसी 64ए/96 मामले में भी कारू राम अौर डीपी अोझा की गवाही दर्ज हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement