ओरमांझी थाना में प्रेस वार्ता में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि चुनघटिया जंगल में नदी किनारे महुआ शराब की भट्ठी चल रही है. छापामारी के दौरान बड़े पैमाने पर शराब बनता पाया गया.
पुलिस ने 100 लीटर तैयार शराब जब्त किया. वहीं 20 जार में रखा जावा महुआ नष्ट कर दिया गया. थाना प्रभारी के अनुसार उक्त भट्ठी में प्रतिदिन दो हजार लीटर महुआ शराब तैयार कर सप्लायरों तक भेजा जाता था. छापेमारी में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी के अलावा दारोगा पंचानंद मुरमू, जमादार मदन मिश्र व हेमंत कुमार यादव शामिल थे. पुलिस ने अवैध शराब के धंधे में संलिप्त धनेश्वर महतो व धीरज महतो के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.