19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक प्रदीप यादव को हाइकोर्ट से जमानत

रांची. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अमिताभ कुमार गुप्ता की अदालत में बुधवार को जेवीएम के विधायक प्रदीप यादव की अोर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद याचिका स्वीकार कर ली. साथ ही प्रार्थी प्रदीप यादव को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. इससे पूर्व प्रार्थी […]

रांची. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अमिताभ कुमार गुप्ता की अदालत में बुधवार को जेवीएम के विधायक प्रदीप यादव की अोर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद याचिका स्वीकार कर ली. साथ ही प्रार्थी प्रदीप यादव को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया.

इससे पूर्व प्रार्थी की अोर से अधिवक्ता राजेंद्र कृष्णा ने अदालत को बताया कि प्राथमिकी में उन पर कोई गंभीर आरोप नहीं है आैर न ही कोई साक्ष्य है. इस मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है. पोडैयाहाट थाना में सूचक ने जो प्राथमिकी दर्ज करायी है, उसमें आरोप लगाया था कि यदि कंपनी को जमीन दोगे, तो यह हमारे नेता प्रदीप यादव के आदेश का उल्लंघन होगा.

वहीं राज्य सरकार की अोर से बताया गया कि अारोपी के खिलाफ पांच मामले चल रहे हैं. आरोपी के बाहर आने से विधि-व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी प्रदीप यादव ने जमानत याचिका दायर की थी. उन्हें चार मामलों में विभिन्न अदालतों से पहले ही जमानत मिल चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें