परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा. विवि के 31 विद्यार्थियों कैंपस सेलेक्शन किया गया है, जिन्हें तीन अक्तूबर को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. बैठक में विवि के कैंपस निर्माण, पठन-पाठन समेत अन्य कार्यों की भी समीक्षा गयी. मालूम हो कि रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में वर्तमान सत्र से पीजी स्तर पर क्रिमनोलॉजी की पढ़ाई शुरू की गयी है. कला संकाय के विद्यार्थी को एम इन क्रिमनोलॉजी व साइंस संकाय के विद्यार्थी को एमएससी इन क्रिमनोलॉजी की डिग्री दी जायेगी. बैठक में विवि के कुलपति सह उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह, विधायक राधाकृष्ण किशोर, शिव शंकर उरांव, रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश पांडेय समेत शासी निकाय के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
Advertisement
रक्षा शक्ति विवि के विद्यार्थी को प्राथमिकता देने की मांग
रांची : रक्षा शक्ति विवि से पास विद्यार्थियों को राज्य में पुलिस, सब इंस्पेक्टर व अन्य नियुक्ति में प्राथमिकता मिल सकती है. इसके लिए विवि की ओर से गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा. रक्षा शक्ति विवि शासी निकाय की मंगलवार को विवि में हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी. […]
रांची : रक्षा शक्ति विवि से पास विद्यार्थियों को राज्य में पुलिस, सब इंस्पेक्टर व अन्य नियुक्ति में प्राथमिकता मिल सकती है. इसके लिए विवि की ओर से गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा. रक्षा शक्ति विवि शासी निकाय की मंगलवार को विवि में हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी. कहा गया कि विवि से पास विद्यार्थियों को झारखंड पुलिस नियुक्ति में भी मौका दिया जाय. इसके लिए नियुक्ति नियमावली में प्रावधान किया जाये. तीन अक्तूबर को विवि का स्थापना दिवस मनाया जायेगा.
खूंटी में बन रहा है विश्वविद्यालय भवन
झारखंड का रक्षा शक्ति विवि देश का तीसरा रक्षा शक्ति विवि है. खूंटी जिला के इदरी मौजा में विश्वविद्यालय के स्थायी भवन के निर्माण के लिए भूमि चिह्नित की गयी है. भवन निर्माण के लिए भवन निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से डीपीआर तैयार किया जा रहा है. भवन निर्माण होने तक श्री कृष्ण प्रशासन लोक संस्थान में कक्षा का संचालन किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement