कोई भी क्षेत्र बुनियादी सुविधा से वंचित नहीं रहेगा. खूंटी को जल्द पूर्ण विकसित जिला का दर्जा दिलाने में वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. मुंडा ने रघुवर दास के नेतृत्व क्षमता की सराहना की. मौके पर डीसी डॉ मनीष रंजन, एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, डीडीसी मृत्युंजय वर्णवाल, एसडीओ प्रणव कुमार पाल, एसी रंजीत लाल, डीपीआरओ विनय कुमार, एनडीसी राकेश कुमार, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष ओपी कश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो, संजय चौधरी, विजय स्वांसी, अनूप साहू, लव चौधरी, विनोद भगत, तुलसी भगत, कृपासिंधु बेहरा, संजय साहू, लीलू पाहन आदि उपस्थित थे.
Advertisement
रघुवर सरकार के 1000 दिन: खूंटी में समारोह, बोले मंत्री रणधीर सिंह, झारखंड का समुचित विकास हुआ
खूंटी: सरकार के एक हजार दिन का कार्यकाल विकास के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ है. इस अवधि में राज्य का समुचित विकास हुआ. ऐसा पूर्व की सरकार में कभी नहीं हुआ था. उक्त बातें जिला के प्रभारी सह राज्य के मंत्री रणधीर सिंह ने कही. वह रघुवर सरकार के एक हजार दिन पूरा होने पर […]
खूंटी: सरकार के एक हजार दिन का कार्यकाल विकास के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ है. इस अवधि में राज्य का समुचित विकास हुआ. ऐसा पूर्व की सरकार में कभी नहीं हुआ था. उक्त बातें जिला के प्रभारी सह राज्य के मंत्री रणधीर सिंह ने कही. वह रघुवर सरकार के एक हजार दिन पूरा होने पर मंगलवार को खूंटी के नगर भवन में आयोजित समारोह में बोल रहे थे. सिंह ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के प्रयासों से राज्य में सड़कों का जाल बिछा है. खूंटी तो विकास के हर क्षेत्र में अग्रणी रहा है.
आनेवाले दिनों में राज्य व क्षेत्र का और तेजी से विकास किया जायेगा. उन्होंने श्री मुंडा द्वारा महिलाओं के विकास के लिए सखी मंडल के गठन को काफी सफल बताया. कहा कि आज राज्य में महिलाएं सखी मंडल के माध्यम से स्वरोजगार से जुड़ कर विकास कर रही हैं. समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि राज्य के सभी वर्ग के लोगों का समुचित विकास प्राथमिकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement