Advertisement
बंजारा के प्यार में बनी भिखारन, रीवा से हुई बरामद
रांची : कचहरी के रेडियम रोड में अपने नानी के घर में रहनेवाली नाबालिग लड़की के अपहरण की प्राथमिकी उसके पिता ने आठ अगस्त को कोतवाली थाना में दर्ज करायी थी़ इसमें विक्की पासवान पर अपहरण का आरोप लगाया गया था. लेकिन नाबालिग का अपहरण नहीं हुआ था. वह घर छोड़ कर घूमने के लिए […]
रांची : कचहरी के रेडियम रोड में अपने नानी के घर में रहनेवाली नाबालिग लड़की के अपहरण की प्राथमिकी उसके पिता ने आठ अगस्त को कोतवाली थाना में दर्ज करायी थी़ इसमें विक्की पासवान पर अपहरण का आरोप लगाया गया था. लेकिन नाबालिग का अपहरण नहीं हुआ था.
वह घर छोड़ कर घूमने के लिए निकली और बाद में एक बंजारा संतोष असुर के प्यार में पड़ गयी. बंजारा की पत्नी प्रेमवती देवी ने उसे भीख मांगना सीखा दिया. बाद में कोतवाली पुलिस को उसके बंजारा के साथ उसके रहने की जानकारी मिली. पुलिस को पता चला कि वह इलाहाबाद में है. जब पुलिस इलाहाबाद पहुंची, तो वह मध्यप्रदेश स्थित बंजाराें के गांव रीवा के हनुमाना गांव चली गयी. पुलिस ने रीवा पहुंच कर उसे बरामद किया और मंगलवार को रांची लेकर आयी. अब पुलिस धारा-164 के तहत लड़की का बयान तथा उसकी मेडिकल जांच करायेगी.
हटिया स्टेशन से भीख मांगना शुरू किया, बंजारा के साथ ही इलाहाबाद और फिर रीवा चली गयी थी
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह राखी खरीदने के लिए निकली थी. इसके बाद वह एक सहेली से मिलने लोहरदगा चली गयी़ विक्की पासवान ने नाबालिग को लोहरदगा जाने के लिए रुपये दिये थे. लोहरदगा से जब वह ट्रेन से लौट रही थी, तो उसी दौरान रांची स्टेशन पर भीख मांगने वाली एक बंजारन मिली़ नाबालिग ने उसे 11 रुपये दिये. बंजारन ने उसे सम्मोहित कर लिया और उसे अपने साथ रांची स्टेशन के पास अपनी झोपड़ी में ले गयी. वहां उसने अपने पति से उसकी मुलाकात करायी. उसके बाद नाबलिग बंजारा के प्यार के चक्कर में पड़ गयी. जब बंजारा पर नाबालिग शादी का दबाव बनाने लगी, तो बंजारा ने कहा कि उसे कमाना होगा. इसके बाद नाबालिग बंजारा की पत्नी के साथ भगवान की तस्वीर दिखा कर विभिन्न ट्रेनों में भीख मांगने लगी. प्रतिदिन वह दो से ढाई हजार रुपये कमा लेती थी. मुरी, हटिया तथा रांची स्टेशन पर वह बंजारन की ड्रेस में भीख मांगती थी, जिसके कारण उसे कोई पहचान नहीं पाया़ बाद वे लोग रामगढ़ चले गये़ वहां से इलाहाबाद व बाद में रीवा पहुंच गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement