दूसरी ट्रेन हटिया-पुणे-हटिया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. इस ट्रेन के थर्ड एसी में 66 सीट उपलब्ध हैं. वहीं सेकेंड एसी में एक प्रतिक्षासूचि व स्लीपर में दो आरएसी है. हटिया से यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को खुलेगी. वहीं, पुणे से ट्रेन संख्या 02845 प्रत्येक शुक्रवार को 22 सितंबर से एक दिसंबर तक चलेगी.
रांची-पटना स्पेशल रात में 11.15 बजे खुलेगी अौर दिन के सवा नौ बजे पटना पहुंचेगी. 08612 दिन के 10.15 खुलेगी अौर शाम साढ़े छह बजे रांची पहुंचेगी. 02846 प्रत्येक बुधवार को हटिया से रात नौ बजे खुलेगी अौर दूसरे दिन रात के 02.45 बजे पुणे पहुंचेगी. 02845 शुक्रवार को पुणे से दिन के 10.45 बजे प्रस्थान करेगी अौर शनिवार की शाम को 6.20 बजे हटिया पहुंचेगी.