27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना और पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन आज से

रांची. दुर्गापूजा व दीपावली की भीड़ को देखते हुए रेलवे की अोर से बुधवार को पटना और पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. ट्रेन संख्या 08611 रांची से प्रत्येक बुधवार को 20 सितंबर से 29 नवंबर तक कुल 11 ट्रिप चलेगी. रांची से खुलनेवाली इस ट्रेन के स्लीपर में 199 व थर्ड […]

रांची. दुर्गापूजा व दीपावली की भीड़ को देखते हुए रेलवे की अोर से बुधवार को पटना और पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. ट्रेन संख्या 08611 रांची से प्रत्येक बुधवार को 20 सितंबर से 29 नवंबर तक कुल 11 ट्रिप चलेगी. रांची से खुलनेवाली इस ट्रेन के स्लीपर में 199 व थर्ड एसी में 34 सीटें खाली है. ट्रेन संख्या 08612 पटना से 21 सितंबर प्रत्येक बृहस्पतिवार से 30 नवंबर तक 11 ट्रिप चलेगी. इसमें सामानयान -2, साधारण बोगी- 06,स्लीपर -04 , 3एसी-एक कोच है.

दूसरी ट्रेन हटिया-पुणे-हटिया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. इस ट्रेन के थर्ड एसी में 66 सीट उपलब्ध हैं. वहीं सेकेंड एसी में एक प्रतिक्षासूचि व स्लीपर में दो आरएसी है. हटिया से यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को खुलेगी. वहीं, पुणे से ट्रेन संख्या 02845 प्रत्येक शुक्रवार को 22 सितंबर से एक दिसंबर तक चलेगी.

रांची-पटना स्पेशल रात में 11.15 बजे खुलेगी अौर दिन के सवा नौ बजे पटना पहुंचेगी. 08612 दिन के 10.15 खुलेगी अौर शाम साढ़े छह बजे रांची पहुंचेगी. 02846 प्रत्येक बुधवार को हटिया से रात नौ बजे खुलेगी अौर दूसरे दिन रात के 02.45 बजे पुणे पहुंचेगी. 02845 शुक्रवार को पुणे से दिन के 10.45 बजे प्रस्थान करेगी अौर शनिवार की शाम को 6.20 बजे हटिया पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें