कोल इंडिया के करीब पौने चार लाख कर्मियों को इस साल 57 हजार रुपये बोनस (एक्सग्रेसिया) के रूप में दिया जायेगा. मंगलवार को कोलकाता में हुई बैठक में इस पर सहमति बन गयी. बैठक में प्रबंधन और यूनियन के प्रतिनिधि मौजूद थे. बाेनस का भुगतान 26 सितंबर से पहले कर दिया जायेगा. पिछले साल कोयला कर्मियों को 54 हजार रुपये बोनस के रूप में दिया गया था.
बैठक की शुरुआत में प्रबंधन ने 30 हजार रुपये बोनस देने का प्रस्ताव दिया. इस पर यूनियन के प्रतिनिधियों ने असहमति जतायी. भोजनावकाश तक प्रबंधन 50 हजार रुपये देने को तैयार था. पर यूनियन प्रतिनिधि 65 हजार रुपये से कम लेने पर सहमत नहीं थे. शाम करीब 6.45 बजे तक चली बैठक में 57 हजार रुपये बोनस देने पर सहमति बनी. Â बाकी पेज 21 पर
कोल इंडिया के कर्मियों…
बैठक में यूनियन के सदस्यों को प्रबंधन ने बताया कि इस साल कंपनी की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. 2016-17 में कंपनी का शुद्ध लाभ 14433.71 करोड़ रुपये था. प्रोफिट बिफोर टैक्स (पीबीटी) 9347.98 करोड़ रुपये रह गया है. 2015-16 में शुद्ध लाभ 21439.8 करोड़ था, जबकि पीबीटी 14561.19 करोड़ रुपये था.