28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्रियों का वेतन-भत्ता हर माह 1.05 लाख, विधायकों का 72 हजार बढ़ा

झारखंड में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, मुख्य सचेतक, उप मुख्य सचेतक, सचेतक और विधायकों के वेतन व भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गयी. मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया. बढ़ा हुआ वेतन-भत्ता एक सितंबर 2017 से प्रभावी होगा. इसमें बढ़ोतरी से संबंधित विधानसभा समिति की अनुशंसा […]

झारखंड में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, मुख्य सचेतक, उप मुख्य सचेतक, सचेतक और विधायकों के वेतन व भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गयी. मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया. बढ़ा हुआ वेतन-भत्ता एक सितंबर 2017 से प्रभावी होगा. इसमें बढ़ोतरी से संबंधित विधानसभा समिति की अनुशंसा के कुछ बिंदुआें पर अपर मुख्य वित्त सचिव ने कटौती कर दी है. कैबिनेट ने इस कटौती को भी स्वीकार कर लिया है. विधायकों के वेतन में 72 हजार, मंत्रियों के वेतन में 1.05 लाख, विधानसभा अध्यक्ष के वेतन में 1.13 लाख की बढ़ोतरी की गयी है.

नेता प्रतिपक्ष को फोन के लिए 10 हजार : कैबिनेट की ओर से मंजूर किये गये प्रस्ताव के अनुसार, मुख्यमंत्री को अब प्रति माह वेतन-भत्ता के रूप में 1.95 लाख रुपये के बदले तीन लाख रुपये मिलेंगे. इसी तरह विधानसभा अध्यक्ष को प्रति माह 1.85 लाख रुपये के बदले 2.98 लाख रुपये मिलेंगे. अध्यक्ष को इसके अलावा प्रति माह टेलीफोन खर्च के रूप में 10 हजार रुपये मिलेंगे. राज्य के मंत्रियों और नेता प्रतिपक्ष को प्रति माह 1.65 लाख रुपये के बदले 2.70 लाख रुपये मिलेंगे. नेता प्रतिपक्ष को टेलीफोन खर्च के रूप में प्रति माह 10 हजार रुपये अलग से दिये जायेंगे.

मुख्य सचेतक, विधायकों की अनुशंसा में कटौती : वित्त विभाग ने मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री और नेता प्रतिपक्ष के वेतन-भत्ते में बढ़ोतरी की अनुशंसा को पूरी तरह स्वीकार कर लिया है. मुख्य सचेतक सहित विधायकों को लेकर की गयी अनुशंसा में कटौती की है. मुख्य सचेतक को अब प्रति माह 1.50 लाख रुपये के बदले 2.30 लाख रुपये मिलेंगे. विधानसभा समिति ने इन्हें प्रति माह 2.65 लाख रुपये दिये जाने की अनुशंसा की थी. मुख्य सचेतक को सालाना तीन लाख रुपये का यात्रा कूपन मिलेगा. उप मुख्य सचेतक को अब प्रति माह 1.50 लाख के बदले 2.25 लाख रुपये मिलेंगे. समिति ने इन्हें प्रति माह 2.40 लाख रुपये देने की अनुशंसा की थी. उप मुख्य सचेतक को अब सालाना 1.50 लाख के बदले 2.50 लाख रुपये का रेल कूपन मिलेगा.

 बाकी पेज 21 पर

मंत्रियों का वेतन-भत्ता…

विधायकों के निजी सहायक को अब 40 हजार : सचेतक को प्रति माह 1.45 लाख रुपये के बदले अब 2.15 लाख रुपये मिलेंगे. विधायकों को प्रति माह 1.26 लाख रुपये के बदले 1.98 लाख रुपये मिलेंगे. विधायकों के साथ ही उनके निजी सचिव और चपरासी के वेतन आदि में भी बढ़ोतरी की गयी है. इसके तहत अब विधायकों के निजी सहायक को 20 हजार के बदले 40 हजार रुपये और चपरासी को 15 हजार के बदले 25 हजार रुपये मिलेंगे. विधायकों को पत्र-पत्रिकाओं को लिए प्रति माह 1000 के बदले 2000 हजार रुपये मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें