प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा होगी. इसमें झारखंड राज्य से संबंधित ज्ञान के 30 प्रश्नों समेत कुल 120 वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जायेंगे. दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा होगी. इसमें हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा ज्ञान के 120 प्रश्न, भाषा ज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संथाली, बंगला, मुंडारी, मुंडा, हो, खड़िया, कुड़ुख (उरांव), कुरमाली, खोरठा, नागपुरी, पंचपरगनिया व उड़िया के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न और सामान्य ज्ञान के 150 प्रश्न होंगे. सामान्य ज्ञान में झारखंड से संबंधित 40 प्रश्न होंगे.
रिक्तियों में अनारक्षित 53, अजजा के लिए 12, कम दृष्टिवालों के लिए दो, अजा के लिए 14, मूक बधिर के लिए एक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 13, चलन नि:शक्त या सेरेब्रल पॉलिसी के लिए एक व पिछड़ा वर्ग के लिए 12 पद शामिल हैं. वहीं, महिला अनारक्षित दो, महिला अजजा एक, अजा महिला के लिए एक और अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला के लिए एक पद शामिल है.