21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंधविश्वास: टोना को मानते थे बीमारी की वजह, पिता-पुत्र गिरफ्तार, डायन बता बेटे के साथ मिल मां-बाप की हत्या

चाईबासा: टोंटो थाना अंतर्गत टोंटो गांव में डायन होने का आरोप लगा कर शनिवार शाम एक वृद्ध दंपती की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. हत्या के आरोप में पुलिस ने गांव के दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो आपस में पिता-पुत्र हैं. टोंटो पुलिस ने बताया कि वीर सिंह लागुरी उर्फ ताम्बुर […]

चाईबासा: टोंटो थाना अंतर्गत टोंटो गांव में डायन होने का आरोप लगा कर शनिवार शाम एक वृद्ध दंपती की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. हत्या के आरोप में पुलिस ने गांव के दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो आपस में पिता-पुत्र हैं.

टोंटो पुलिस ने बताया कि वीर सिंह लागुरी उर्फ ताम्बुर लागुरी तथा उसके बेटे सोमनाथ लागुरी उर्फ सोमा को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पर गांव के ही गुरा गोप (65) तथा उसकी पत्नी बालेमा गोप (60) की हत्या का आरोप है. मृत दंपती के पोते डोंगल गोप (18) के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
एक शव नाले में फेंका, दूसरे को बालू में गाड़ा : हत्या का मामला प्रकाश में तब आया, जब रविवार सुबह करीब 10 बजे टोपाबेड़ा नदी में नहाने गये वार्ड सदस्य सुखराम लागुरी ने महिला का शव तैरता हुआ देखा. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर लिया, जिसकी पहचान बालेमा गोप के रूप में हुई. वहीं, उसके पति गुरा गोप का शव देवनदी स्थित देशाउली में बालू से बरामद किया गया.
पोते को भी मारने की कोशिश : मृत दंपती के पोते डोंगल गोप ने बताया कि उसके दादा गुरा गोप और दादी बालेमा गोप धान की रखवाली के बाद शाम को घर लौट रहे थे तभी रास्ते में सुमउली अखाड़ा के पास वीर सिंह लागुरी और उसके बेटे सोमनाथ लागुरी ने दोनों की पिटाई शुरू कर दी. डोंगल के अनुसार उस समय वह पास में ही हड़िया पी रहा था और आवाज सुन कर घटनास्थल पर पहुंचा. उसका आरोप है कि उसने दादा-दादी को बचाने की कोशिश की, तो दोनों आरोपियों ने उसे ही गला दबा कर मारने की कोशिश की, लेकिन वह बच कर भाग निकला. डोंगल के अनुसार उसने देखा कि आरोपी उसके दादा-दादी को घसीट कर नदी की तरफ ले जा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें