यहां गौर करने वाली बात यह है कि पंडाल निर्माण की यह जमीन समिति को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के पहल पर मिली थी. जमीन की मांग काे लेकर पूजा समिति का प्रतिनिधिमंडल मंत्री व उपायुक्त से मिला था. इसके बाद जमीन की खोज शुरू हुई. मंत्री के पहल पर समिति को रांची विवि गेट के बायीं ओर के भूखंड पर पंडाल निर्माण की अनुमति दे दी गयी.
Advertisement
त्रिकोण हवन कुंड को नगर निगम का नोटिस
रांची: रांची विश्वविद्यालय के गेट के समक्ष बनने वाले त्रिकोण हवन कुंड पूजा पंडाल काे रांची नगर निगम ने नोटिस जारी किया है. नोटिस जारी कर निगम ने पूजा समित से कहा है कि चूंकि आपका पूजा पंडाल निगम के पार्किंग स्थल पर बना है. इसलिए आपको प्रतिदिन पार्किंग से वसूले जानेवाले 1500 रुपये और […]
रांची: रांची विश्वविद्यालय के गेट के समक्ष बनने वाले त्रिकोण हवन कुंड पूजा पंडाल काे रांची नगर निगम ने नोटिस जारी किया है. नोटिस जारी कर निगम ने पूजा समित से कहा है कि चूंकि आपका पूजा पंडाल निगम के पार्किंग स्थल पर बना है. इसलिए आपको प्रतिदिन पार्किंग से वसूले जानेवाले 1500 रुपये और जीएसटी टैक्स अलग से जमा करना होगा.
यहां गौर करने वाली बात यह है कि पंडाल निर्माण की यह जमीन समिति को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के पहल पर मिली थी. जमीन की मांग काे लेकर पूजा समिति का प्रतिनिधिमंडल मंत्री व उपायुक्त से मिला था. इसके बाद जमीन की खोज शुरू हुई. मंत्री के पहल पर समिति को रांची विवि गेट के बायीं ओर के भूखंड पर पंडाल निर्माण की अनुमति दे दी गयी.
पूजा समिति के सदस्यों में रोष : नगर निगम द्वारा नोटिस किये जाने पर पूजा समिति के सदस्यों ने हैरानी जतायी है. समिति के संरक्षक अवध तिवारी ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि सड़क किनारे पूजा पंडाल बनाने पर निगम उससे पैसा वसूलने पर उतारू है. हम तो खुद आपसी सहयोग से किसी प्रकार पूजा पंडाल का निर्माण कर रहे हैं. भला हम इतने कार्य करने के बाद भी निगम को अलग से टैक्स कहां से देंगे? हमें तो जमीन डीसी व उपायुक्त के पहल पर मिली है. एेसे में नगर निगम को अपना नोटिस वापस लेना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement